होम /न्यूज /दुनिया /Covid-19: चीन में जल्द खत्म नहीं होने वाली कोरोना से मच रही तबाही, एक दिन में हो सकती हैं 25,000 मौतें

Covid-19: चीन में जल्द खत्म नहीं होने वाली कोरोना से मच रही तबाही, एक दिन में हो सकती हैं 25,000 मौतें

कोरोना की नई लहर ने चीन में हालात इतने खराब कर दिए हैं कि केस लोड के कारण वहां के हेल्थ सिस्टम की कमर टूट गई है. (AFP Photo)

कोरोना की नई लहर ने चीन में हालात इतने खराब कर दिए हैं कि केस लोड के कारण वहां के हेल्थ सिस्टम की कमर टूट गई है. (AFP Photo)

Coronavirus in India: चीन में कोविड इंफेक्शन का पीक 13 जनवरी को देखने को मिलेगा जब यहां एक दिन में 37 लाख से ज्यादा के ...अधिक पढ़ें

बीजिंग. कोरोना वायरस के मामलों का आतंक झेल रहे चीन (Coronavirus Cases in China) के लिए निकट भविष्य में अच्छी खबरें आती नहीं दिख रही हैं. जहां एक ओर रोजाना आ रहे संक्रमण के लाखों मामले और हजारों लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि चीन के हालात अभी जल्द सुधरने वाले नहीं हैं. ब्रिटेन के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने आशंका जताई है कि चीन में हर दिन कोरोना वायरस के चलते 9,000 मौतें हो रही हैं. यह आंकड़ा पिछले हफ्ते के अनुमान से दोगुना है. यूके के हेल्थ डेटा फर्म एयरफिनिटी के मुताबिक 1 दिसंबर से अब तक चीन में कोरोना वायरस के चलते एक लाख मौतें हो चुकी हैं.

फर्म का मानना है कि चीन में कोविड इंफेक्शन का पीक 13 जनवरी को देखने को मिलेगा जब यहां एक दिन में 37 लाख से ज्यादा केस मिल सकते हैं. वहीं फर्म का यह भी मानना है कि 23 जनवरी को चीन में एक दिन में 25 हजार से ज्यादा मौतें हो सकती हैं. जिसके बाद चीन में कुल मौतों का आंकड़ा 6 लाख के करीब पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- चीन में कोविड का आतंक, शंघाई के मुर्दाघर में एक दिन में पहुंची 10 हजार से ज्यादा लाशें

ये अनुमान ऐसे समय लगाए जा रहे है जबकि चीन पर कोरोना से जुड़ा सही डाटा न देने के आरोप लग रहे हैं. चीनी अधिकारियों के मुताबिक 7 दिसंबर को सिर्फ 10 मौतें ही रिपोर्ट की गई थीं.

WHO ने की चीनी अधिकारियों के साथ बैठक
इसी को लेकर डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि संगठन को चीन में संक्रमण के मामलों की गंभीरता को लेकर और विशेष रूप से वहां अस्पतालों तथा आईसीयू में रोगियों के भर्ती होने के संबंध में और अधिक जानकारी चाहिए होगी ताकि जमीनी स्थिति के समग्र जोखिम का आकलन किया जा सके.

इसके बाद चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को देश में बड़े पैमाने पर कोविड-19 के मामलों में उछाल पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों के साथ चर्चा की.

ऑनलाइन बैठक के बाद एक बयान में कहा कि चीनी अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों ने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति, उपचार और टीकाकरण पर विचारों का आदान-प्रदान किया. बयान में कहा गया है कि वे दुनिया भर में जल्द से जल्द महामारी को समाप्त करने में मदद के लिए तकनीकी आदान-प्रदान जारी रखने पर सहमत हुए.

Tags: China, Coronavirus Case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें