(Image credit: Shanghaiist)
चीन की कंपनियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कभी कर्मचारी को सजा देकर तो कभी कर्मचारियों को बोनस देने के मामले में. कुछ ऐसी ही इस बार भी हुआ है. चीन के अखबार Shanghaiist के अनुसार एक कंपनी ने अपने पांच हजार कर्मचारियों में 44 मिलियन डॉलर यानी 317 करोड़ रुपए बतौर बोनस बांटने का फैसला किया है. ऐसे में कंपनी के कर्मचारी को 8000 डॉलर यानी 5,70,760 रुपए का बोनस मिलेगा.
चीन के जियांगसू प्रांत स्थित नानचांग में एक स्टील प्लांट की कंपनी ने कर्मचारियों में बोनस बांटने का फैसला किया है. चीनी नए साल के मौके पर कंपनी ने कर्मचारियों को बोनस देने के लिए चीनी मुद्रा का पहाड़ बना दिया.
यह भी पढ़ें:यहां हुई थी प्रियंका की रॉबर्ट वाड्रा से पहली मुलाकात, देखते ही दे बैठी थीं दिल
बता दें कि चीन में साल के आखिर में कर्मचारियों को बोनस देना एक परंपरा है. इससे कंपनियां कर्मचारियों को नए साल की शुरुआत से पहले मानसिक और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की कोशिश में रहते हैं. इस बोनस के जरिए कर्मचारियों का मोराल बूस्ट करने की कोशिश की जाती है ताकि वह खुश दिमाग से कंपनी में काम करें.
यह भी पढ़ें: ऐसा है प्रियंका का ससुराल : सास विदेशी तो ननद हैं फैशन डिजाइनर
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी कंपनी ने इतना बोनस दिया हो. बीते साल चीनी कंपनी ने एक गेम शो के जरिए कर्मचारियों को बहुत बोनस दिया था.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Trending news, World, World news
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!