फिलहाल लगभग 2 करोड़ लोगों को उनके घरों में कैद कर रखा गया है.
बीजिंग. कोरोना वायरस (Coronavirus cases in China) एक बार फिर से दुनिया में तबाही मचा रहा है. चीन ने कोरोना नियंत्रण के लिए ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ अपनाई है. इसके लिए ट्रैकिंग और ट्रेसिंग पर जोर देते हुए कोरोना संक्रमितों (Covid Infected) पर अत्याचार भी किए जा रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो शांक्सी प्रांत के शियान शहर का है. इस वीडियो में क्वॉरंटाइन सेंटर के नाम पर कोरोना संक्रमितों को जबरन मेटल बॉक्स (Metal Boxes) में रखा जा रहा है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जाए.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को भी इन बक्सों में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अगर किसी इलाके में एक भी कोरोना संक्रमित मिलता है, तो उस इलाके के लोगों को इन बॉक्स में डाल दिया जाता है. बहुत से इलाकों में लोगों को आधी रात में उनके घर से निकालकर इन क्वॉरंटाइन सेंटर में भेज दिया गया.
विंटर ओलंपिक से पहले चीन के इस शहर में ओमिक्रॉन का कहर, इस प्लान पर हो रहा काम
Millions of chinese people are living in covid quarantine camps now!
2022/1/9 pic.twitter.com/wO1cekQhps— Songpinganq (@songpinganq) January 9, 2022
2 करोड़ लोग घरों में कैद
चीन में ‘ट्रैक-एंड-ट्रेस’ रणनीति के तहत पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वॉरंटाइन सेंटर में भेज दिया जाता है. फिलहाल लगभग 2 करोड़ लोगों को उनके घरों में कैद कर रखा गया है. इन लोगों को खाना खरीदने के लिए भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है.
हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक वेबसाइट सिटीजन न्यूज बंद, चीनी दमन के सामने मजबूर
वहीं, चीन के तियानजिन शहर में रविवार से शुरू हुई प्रारंभिक जांच में ओमिक्रॉन के 97 मामलों का पता लगने के बाद बुधवार को सभी 1.4 करोड़ निवासियों को दूसरे दौर के कोविड-19 परीक्षण का आदेश दिया है. निवासियों को सभी न्यूक्लिड एसिड परीक्षणों के नतीजे आने तक वहीं रहने के लिए कहा गया है. इस बीच, संक्रमण की सूचना के बाद से क्षेत्र में हाई-स्पीड रेल सेवा और शहरों में बसें भी रोक दी गई हैं.
.
Tags: 10 common symptoms of Coronavirus, Corona Omicron New Variant, Coronavirus, Covid vaccine
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव
PHOTOS: बागेश्वर धाम प्रमुख ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख, क्या उन्हें ऐसी घटना का पता चलता है?
Work From Home Jobs: हमेशा के लिए चाहिए वर्क फ्रॉम होम, तो यहां बनाएं करियर, कमाई भी होगी लाखों में