चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने की घटना से अमेरिका-चीन के संबंधों में तनाव बढ़ सकता है. (एपी फाइल फोटो)
बीजिंग. चीन के एक गुब्बारे को मार गिराने के अमेरिका के फैसले पर चीनी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों पर ‘गंभीर असर और नुकसान’ हुआ है. उत्तरी अमेरिका के ऊपर मंडराते चीन के कथित ‘जासूसी गुब्बारे’ के मद्देनजर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पांच से छह फरवरी तक होने वाली अपनी चीन यात्रा भी स्थगित कर दी.
अमेरिका के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने वॉशिंगटन में पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 39 मिनट पर दक्षिण कैरोलाइना में अमेरिकी तट से करीब 9.65 किलोमीटर दूर अटलांटिक महासागर में चीन के निगरानी गुब्बारे को मार गिराया. उन्होंने कहा कि गुब्बारे को मार गिराने के दौरान अमेरिकी नागरिकों को जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
अगर अमेरिका और चीन में 2025 में हुई जंग तो कौन किस पर पड़ेगा भारी? देखें किसके पास कितनी ताकत
बीजिंग ने चीन के असैन्य मानवरहित यान पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा बल प्रयोग करने को लेकर कड़ा विरोध जताया है. उसने रविवार को चीन में अमेरिकी दूतावास में आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई. विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, उप विदेश मंत्री शी फेंग ने शिकायत में कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका की कार्रवाइयों ने बाली बैठक के बाद से चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर करने में दोनों पक्षों के प्रयासों और प्रगति को गंभीर रूप से प्रभावित और क्षतिग्रस्त किया है.’ वह पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच शिखर सम्मेलन का जिक्र कर रहे थे. बीजिंग ने आगे अपने बयान में कहा, ‘मौजूदा हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और देश के लिए जो भी जरूरी होगा उसे करने से नहीं हिचकेंगे.’
चीन ने दावा किया है कि यह गुब्बारा महज एक मौसम अनुसंधान ‘हवाई जहाज’ था. बीजिंग के मुताबिक, उसने सत्यापन के बाद अमेरिका को बार-बार सूचित किया कि यह गुब्बारा असैन्य प्रकृति का है और अमेरिका में इसका प्रवेश अप्रत्याशित घटना के कारण हुआ. चीन के अनुसार, उसने अमेरिका से इस मामले से शांतिपूर्वक, पेशेवर और नियंत्रित तरीके से निपटने को कहा था.
पहली बार नहीं है अमेरिका में चीन की यह जासूसी! ट्रंप सरकार के समय भी 3 बार भेज चुका है Spy Ballon
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक दिन पहले कहा था कि राष्ट्रपति बाइडन के निर्देश पर एक लड़ाकू विमान ने चीन के निगरानी गुब्बारे को अमेरिकी वायु क्षेत्र में दक्षिण कैरोलाइना के तट पर समुद्र के ऊपर मार गिराया. ऑस्टिन ने कहा, ‘अमेरिकी महाद्वीप में सामरिक स्थलों की निगरानी करने के प्रयास में चीन द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे गुब्बारे को अमेरिकी जल क्षेत्र के ऊपर मार गिराया गया.’
रक्षा अधिकारियों ने अमेरिकी मीडिया को बताया कि मलबा दक्षिण कैरोलाइना में मिरटल बीच के पास गिरा और सेना अब 11 किलोमीटर के क्षेत्र में फैले मलबे को बरामद करने का प्रयास कर रही है. पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा कि गुब्बारे को मार गिराए जाने के तुंरत बाद उन्होंने गुब्बारे द्वारा एकत्रित की गई संवेदनशील सूचना हासिल करने के लिए कदम उठाए, ताकि चीन के लिए इसका खुफिया महत्व खत्म हो जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Joe Biden, United States, Xi jinping