होम /न्यूज /दुनिया /अपनी Corona वैक्सीन के दाम छिपा रहा चीन, नेपाल ने की कीमत उजागर तो गुस्साया ड्रैगन

अपनी Corona वैक्सीन के दाम छिपा रहा चीन, नेपाल ने की कीमत उजागर तो गुस्साया ड्रैगन

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

चीन (China) नेपाल से नाराज है क्योंकि कुछ नेपाली मीडिया प्रकाशनों ने सिनोफार्म वैक्सीन (Sinopharm Vaccine) की खरीद मूल् ...अधिक पढ़ें

    बीजिंग. नेपाल के प्रति खोखली हमदर्दी दिखाने वाला चीन (China) उसे ना सिर्फ महंगे दाम में वैक्सीन (Vaccine) बेच रहा है, बल्कि कीमत का खुलासा करने पर भी रोक रहा है. जब नेपाल ने चीनी वैक्सीन की कीमत को उजागर किया तो चीन को गुस्सा आ गया. बताया जा रहा है कि चीन नेपाल से नाराज है क्योंकि कुछ नेपाली मीडिया प्रकाशनों ने सिनोफार्म वैक्सीन की खरीद मूल्य का खुलासा किया है, जिसके एक डोज की कीमत 10 डॉलर यानी करीब 741 रुपए बताई जा रही है. बता दें कि इसी रेट पर नेपाल, चीन से कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए वैक्सीन खरीदने की योजना बना रहा है.

    दरअसल, ऐसी रिपोर्ट है कि कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच नेपाल की ओली सरकार ने अपने नए-नवेले दोस्त चीन से कोरोना वैक्सीन की 40 लाख डोज खरीदने का सौदा किया है. सिनोफार्म कंपनी ने यह शर्त रखा है कि नेपाल इस वैक्सीन की खरीद की कीमत का खुलासा नहीं करेगा. कंपनी ने यह समझौता किया है कि नेपाल इसकी कीमत और डिलीवरी डेट से संबंधित सूचना को सार्वजनिक नहीं करेगा. मगर मीडिया में इसकी सूचना आने पर चीन तमतमा गया है.

    काठमांडू पोस्ट के आर्टिकल से सिनोफार्म वैक्सीन की कीमत का पता चला है. इसकी एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन से कोरोना के ये टीके एक नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट के तहत खरीदे जाने हैं. इस एग्रीमेंट के बिना चीन नेपाल को वैक्सीन देने को तैयार नहीं था. काठमांडू पोस्ट के आर्टिकल में दो मंत्रियों और दो सरकारी सचिवों की पुष्टि के आधार पर नेपाल को आपूर्ति की जाने वाली सिनोफार्म वैक्सीन की खुराक की कीमत का पता चला, जो सोमवार की कैबिनेट में मौजूद थे. इन्होंने ही सिनोफार्म से वैक्सीन की 4 मिलियन यानी 40 लाख खुराक खरीदने का फैसला किया था.

    ये भी पढ़ें: ब्रजील में Corona से हो रही मौतों का आंकड़ा बढ़ा, तो राष्ट्रपति के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

    अखबार ने बताया कि चीनी वैक्सीन निर्माता कंपनी सिनोफार्म की नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट की प्रकृति को देखते हुए अभी फाइनल कीमत तय नहीं की गई है, मगर अधिकारियों के अनुसार, यह लगभग 10 डॉलर यानी 741 रुपए (भारतीय रुपए) प्रति खुराक हो सकती है. यानी वैक्सीन की दो डोज की कीमत 1482 रुपए (भारतीय रुपए) हो सकती है. यहां बताना जरूरी है कि नेपाल को भारत ने इससे काफी कम दाम में वैक्सीन दी है.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें