होम /न्यूज /दुनिया /Viral News: भरी रेस्टोरेंट में महिला ने कराया बच्ची को शौच, चीनी सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, यूजर्स ने बताया 'पागल'

Viral News: भरी रेस्टोरेंट में महिला ने कराया बच्ची को शौच, चीनी सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, यूजर्स ने बताया 'पागल'

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि  रेस्टोरेंट से कुछ ही मीटर की दूरी पर  रेस्टरूम था. (फोटोः फेसबुक)

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि रेस्टोरेंट से कुछ ही मीटर की दूरी पर रेस्टरूम था. (फोटोः फेसबुक)

China Viral News: चीन के सोशल मीडिया पर लोग एक महिला पर बरस रहे हैं. लोग बच्ची के माता-पिता को घटिया बता रहे हैं. एक यू ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लोगों से भरी ताइवानी रेस्टोरेंट में महिला ने कराया बच्ची को शौच
चीनी सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
यूजर्स ने कहा- 'टॉयलेट होने के बावजूद सबके सामने क्यों शौच कराया'

बीजिंग: चीन में ताइवान की एक महिला ने लोगों से भरी एक रेस्टोरेंट में ही अपनी बेटी को पोर्टेबल टॉयलेट में सबके सामने शौच करा दी. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें लोग गुस्से से भरी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस तस्वीर पर लोग महिला को ‘पागल’ बता रहे हैं, क्योंकि जहां महिला बैठी है उसके सामने ही रेस्टोरेंट का टॉयलेट दिख रहा है, लेकिन फिर भी वह अपनी बेटी को लोगों के बीच ही शौच करा रही है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन के सोशल मीडिया पर लोग महिला पर बरस रहे हैं. लोग बच्ची के माता-पिता को ‘घटिया’ बता रहे हैं. वायरल तस्वीर चीन के ताइवानी रेस्टोरेंट की है. एक यूजर्स का कहना है कि ‘रेस्टोरेंट में दूसरे ग्राहक भी खाना खाने के लिए बैठे हैं. क्या महिला ने इसे अपना घर समझा हुआ है?’ एक अन्य यूजर ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी साझा की और कहा कि ‘रेस्टोरेंट का टॉयलेट कुछ ही मीटर की दूरी पर दिख रहा है.’ वहीं एक ने इस मामले पर कहा कि, ‘मुझे आश्चर्य है कि लड़की जब बड़ी होगी तब वो क्या सोचेगी कि उसने एक बच्चे के रूप में यह अनुभव किया था. यह अपमानजनक है!’

अमेरिकी वायु सीमा में उड़ रहे ड्रोन के लिए चीन ने मांगी माफी, कहा- जोरदार हवाओं से भटका रास्ता

इस मामले पर कुछ ने कहा कि, ‘हो सकता है कि रेस्टोरेंट का वाशरूम गंदा हो, तो इसपर लोगों ने गुस्से में जवाब देते हुए कहा कि ‘ऐसा सब ही सोचते हैं लेकिन यह रेस्टोरेंट उसका घर थोड़ी है.’ कुछ ने चिंता जताई और कहा कि एक मां को इस बारे में पता होना चाहिए कि, ‘उसे अपनी बेटी की प्राइवेसी की कैसे रक्षा करनी है, लेकिन यहां तो महिला लोगों से भरी रेस्टोरेंट में ही यह हरकत करती हुई दिख रही है.’

Tags: China-Taiwan, Social Viral

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें