चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना महामारी को लेकर बड़ी टिप्पणी की है. (फाइल फोटो)
बीजिंग. चीन (China) में कोरोना केसों (Corona cases) की रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसा अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में करीब 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है. चीन में हुए अध्ययनों के अनुसार दुनिया में कोरोना की सबसे तेज रफ्तार चीन में देखी गई है. यहां लाखों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) ने इस बारे में पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया है. कोरोना से उभरे हालात को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमें बेहतर तरीके और कोरोना को टारगेट करते हुए देशभक्तिपूर्ण स्वास्थ्य अभियान शुरू करना चाहिए. महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सामुदायिक रक्षा पंक्ति को मजबूत करना चाहिए और व्यवहार्य रूप से लोगों के जीवन, सुरक्षा और स्वास्थ्य की रक्षा करना चाहिए.’
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए व्यवहारिक कदम उठाएं. हेल्थ वर्कर्स को सुरक्षित करने को लेकर भी उन्होंने आग्रह किया है. दरअसल अब चीन में कोरोना महामारी बेकाबू हो गई है. लोगों का कहना है कि यहां हेल्थ सिस्टम पूरी तरह ढह रहा है. हेल्थ वर्कर्स पर कोरोना मरीजों और नागरिकों से मारपीट करने के आरोप लगे हैं. इधर खबरों के अनुसार चीन के अस्पताल सामान्य से पांच से छह गुना अधिक रोगियों से भरे हुए हैं, जिनमें ज्यादातर बुजुर्ग हैं. सरकार देश में दवाओं और अन्य आपूर्ति की मांग को पूरा करने की कोशिश कर रही है.
सरकार का दावा: कोरोना से कोई मौत नहीं हुई
चीन ने कहा है कि बीते 6 दिनों से कोविड से कोई मौत नहीं हुई है. चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कहा है कि चीन में कोरोना या उसके कारण होने वाले निमोनिया से किसी की मौत नहीं हुई है. इधर, चीन ने कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर अपनी परिभाषा को एक बार फिर सुधारा है. अब इसमें केवल कोरोना के कारण होने वाले निमोनिया और रेस्स्पीरेटरी फेल्यूअर से होने वाली मौतों को शामिल किया जाएगा. एएफपी ने बताया कि सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी और स्टेट काउंसिल ने अधिकारियों को ‘महामारी की रोकथाम और नियंत्रण उपायों के सुचारू और व्यवस्थित समायोजन और संक्रमण को सुनिश्चित करने’ के लिए एक नोटिस जारी किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Corona Cases, Xi jinping