चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का शंघाई में निधन. (Credit-ANI)
बीजिंग. चीन के पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन का बुधवार को निधन हो गया. 96 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जियांग जेमिन का स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 12.13 बजे शंघाई में निधन हुआ. रायटर के अनुसार, जेमिन काफी समय से ल्यूकेमिया बीमारी से पीड़ित थे. उनके शरीर के कई अंगों ने भी काम करने बंद कर दिया था.
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने शंघाई में अंतिम सांस ली. कम्युनिस्ट पार्टी, संसद, कैबिनेट और सेना से जुड़े लोगों ने पत्र के जरिए उनके निधन की जानकारी शेयर की.
1989 के नरसंहार के बाद संभाली थी चीन की कमान
बता दें कि जियांग जेमिन ने 1989 के तियानमेन स्क्वायर नरसंहार के बाद चीन की कमान संभाली थी. उन्होंने करीब एक दशक तक शासन किया. कहा जाता है कि जियांग के शासनकाल में तियानमेन स्क्वायर विरोध के बाद कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ था. माना जाता है कि चीन को व्यापार, सैन्य और राजनीतिक शक्ति के रूप उभारने में जियांग ने अहम भूमिका निभाई. जब उन्होंने कमान संभाली थी तो चीन तियानमेन नरसंहार से उबरने की कोशिश कर रहा था. 2003 में जब वे राष्ट्रपति के रूप में हुए, तब तक चीन विश्व व्यापार संगठन का सदस्य बन चुका था.
कश्मीर मुद्दे पर भी दिया था बड़ा बयान
1996 में जियांग जेमिन ने पाकिस्तान के संसद में दिए अपने संबोधन में कहा था कि अगर कुछ मुद्दों का हल नहीं निकल रहा हो तो उन्हें ठंडे बस्ते में डाल देना बेहतर है. इससे दोनों देशों के बीच सामान्य संबंधों के रास्ते पर आगे बढ़ा जा सकता है. इस बाद पाकिस्तान ने उनके बयान का विरोध भी किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China government, China news