होम /न्यूज /दुनिया /India-china Rift: चीन के नए विदेश मंत्री ने अमेरिकी पत्रिका में लिखा लेख, भारत से रिश्तों को लेकर कही बड़ी बात

India-china Rift: चीन के नए विदेश मंत्री ने अमेरिकी पत्रिका में लिखा लेख, भारत से रिश्तों को लेकर कही बड़ी बात

World News: चीन के नए विदेश मंत्री चिंग गैंग ने कहा है कि हमारा देश पड़ोसी राष्ट्र के साथ संबंध सुधारना चाहता है. (File Photo-News18)

World News: चीन के नए विदेश मंत्री चिंग गैंग ने कहा है कि हमारा देश पड़ोसी राष्ट्र के साथ संबंध सुधारना चाहता है. (File Photo-News18)

India-China Border Dispute: चीन के नए विदेश मंत्री भारत के साथ सीमा मसले को उठाया है. उन्होंने अमेरिकी पत्रिका 'द नेशनल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

दोनों देश सीमा पर चाहते हैं सामान्य स्थिति और शांति
भारत भी सैन्य और कूटनीतिक तरीके से वार्ता पर सहमत
चीन के विदेश मंत्री ने जापान और अमेरिका को घेरा

वॉशिंगटन. भारत के साथ सीमा मसले को लेकर चीन के नए विदेश मंत्री चिंग गैंग ने कहा है कि हमारा देश पड़ोसी राष्ट्र के साथ संबंध सुधारना चाहता है. चिंग ने यह बात अमेरिकी पत्रिका ‘द नेशनल इंट्रस्ट’ के लेख में कही है. उनके लेख का विषय ‘दुनिया चीन की नजर में’ था. हालांकि, उन्होंने यह लेख विदेश मंत्री का पद संभालने से कई दिन पहले लिखा था. उन्होंने लेख में लिखा है कि दोनों देश स्थिति को सामान्य करना चाहते हैं और संयुक्त रूप से सीमा पर शांति बनाए रखना चाहते हैं.

न्यूजवीक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में गलवान घाटी और वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control-LAC) के पश्चिम में पैंगोंग लेक के पास दोनों के बीच विवाद नजर आया था. उसके बाद पूर्व में तवांग के पास भी सैनिकों की आपसी भिड़ंत की खबरें आई थीं. रिपोर्ट कहती है कि तिब्बत और उनके धर्मगुरु चीन के हित से जुड़े हैं. इसलिए वह इस पर लगातार चर्चा करता है.

गौरतलब है कि हाल ही में भारत और चीन के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर की 17वीं वार्ता हुई. यह वार्ता पिछले साल 20 दिसंबर को चुशूल-मोलडो सीमा पर हुई. इस बैठक में दोनों देश पश्चिमी सेक्टर के मैदानों में सुरक्षा और स्थिरता कायम रखने पर सहमत हुए. भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि करते हुए स्थिरता और सुरक्षा की बात कही. विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा था कि दोनों देश घनिष्ठ संपर्क और सैन्य-कूटनीतिक तरीके से वार्ता पर सहमत हुए. दोनों देश इस बात पर भी सहमत हुए कि बाकी मुद्दों को भी जल्द से जल्द आपसी सहयोग से सुलझा लिया जाए.

चीन ने अमेरिका-जापान पर साधा निशाना
बता दें, चीन के विदेश मंत्री चिंग ने अपने लेख में अमेरिका और जापान पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने लिखा कि अमेरिका ताईवान पर और जापान दक्षित चीन सागर में हमारी यथापूर्व स्थिति को चुनौती दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, कुछ लोग कह रहे हैं कि चीन अपना विकास करके शक्ति बढ़ा रहा है और उसका मकसद यथापूर्व स्थिति को खत्म करना है. लेकिन, उनकी यह धारणा गलत है. चीन अपना विकास शांति को और मजबूत करने के लिए कर रहा है. चीन ने ताईवान के तनाव को जन्म नहीं दिया, बल्कि, अलगाववादी और बाहरी शक्तियां उसकी यथापूर्व स्थिति ‘एक-चीन’ को लगातार चुनौती दे रहे हैं.

Tags: China news, India china border dispute, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें