होम /न्यूज /दुनिया /चीन का बड़ा फैसला, कोविड-19 में केवल सांस संबंधी समस्या से होने वाली मौतें होंगी दर्ज

चीन का बड़ा फैसला, कोविड-19 में केवल सांस संबंधी समस्या से होने वाली मौतें होंगी दर्ज

कोविड-19 में सांस संबंधी समस्या से हुईं मौतों को ही आधिकारिक आंकड़ों में दर्ज किया जाएगा: चीन (AP)

कोविड-19 में सांस संबंधी समस्या से हुईं मौतों को ही आधिकारिक आंकड़ों में दर्ज किया जाएगा: चीन (AP)

Coronavirus Case In China: चीन आधिकारिक तौर पर COVID-19 से होने वाली मौतों को जिस हिसाब से दर्ज कर रहा है इससे साफ पता ...अधिक पढ़ें

बीजिंग: चीन में कोरोना के कहर के बीच के नई खबर सामने निकलकर सामने आई है. चीन ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 में केवल सांस संबंधी समस्या से होने वाली  मौतों को ही आधिकारिक आंकड़ों में शामिल किया जाएगा. देश में कोराना वायरस के ओमीक्रॉन वैरिएंट के नए सब-वैरिएंट से संबंधित संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, चीन वर्तमान में मुख्यत: अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रॉन वैरिएंट के दो सब-वैरिएंट -बीए.5.2 और बीएफ.7 से प्रभावित है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इसकी जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को चीन ने कोई नई COVID-19 मौतों की सूचना नहीं दी और राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा जारी एक दैनिक टैली के अनुसार, मौत के आकड़ों को 5,241 बताया गया. चीन आधिकारिक तौर पर COVID-19 से होने वाली मौतों को जिस हिसाब से दर्ज कर रहा है इससे साफ पता चल रहा है कि चीन फिर से पहले जैसे रवैये को अपना रहा है. देश में कोरोना पीड़ितों की मौतों के आकड़ों को वह पहले भी छिपाता आया है और इसबार भी वह यही कर रहा है.

चीन में कोरोना से 20 दिसंबर को कोई मौत नहीं! लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा अब भी नहीं थमा

बता दें कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए कड़े नियमों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था, जिसके बाद जनता के गुस्से को शांत करने के उद्देश्य से नियमों में कुछ ढील दी गई इसके बाद से टेस्टिंग में भी गिरावट आ गई. चीन की राजधानी बीजिंग और प्रमुख शहर शंघाई में लोग कोरोना से अधिक संक्रमित हैं, इस बीच रोजाना पीसीआर टेस्टिंग कम करना लापरवाही है. (भाषा से इनपुट के साथ)

Tags: Coronavirus Death, Coronavirus in China, COVID 19, Trending news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें