होम /न्यूज /दुनिया /वुहान के एनीमल मार्केट से हुई थी कोरोना वायरस की उत्पति, चीन की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा

वुहान के एनीमल मार्केट से हुई थी कोरोना वायरस की उत्पति, चीन की रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा

कोविड-19 की उत्पति को लेकर चीन ने वैश्विक डेटाबेस पर रिपोर्ट जारी किए. (फोटो-रायटर्स)

कोविड-19 की उत्पति को लेकर चीन ने वैश्विक डेटाबेस पर रिपोर्ट जारी किए. (फोटो-रायटर्स)

कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों के उत्पत्ति का डेटा, चीनी वैज्ञानिकों द्वारा एक वैश्विक डेटाबेस पर कुछ समय के लिए अपल ...अधिक पढ़ें

Covid-19 News. कोविड-19 महामारी के शुरुआती दिनों के उत्पत्ति का डेटा, चीनी वैज्ञानिकों द्वारा एक वैश्विक डेटाबेस पर कुछ समय के लिए अपलोड किया गया लेकिन, फिर कुछ समय के बाद उसे हटा दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 की उत्पति चीनी शहर वुहान में एक पशु बाजार से हुई थी. मालूम हो कि वायरस की पहचान पहली बार दिसंबर 2019 में वुहान में हुई थी, जिसके दुनिया भर में फैलने से लगभग 7 मिलियन लोगों की जाने से पहले, इसका उत्पति हुआनन के जीवित पशु बाजार (Huanan Live Animal Market) पर संदेह था. 

सोमवार को डब्लूएचओ के वैज्ञानिकों ने अपनी प्री-प्रिंट रिपोर्ट जारी करने से पहले, उन्होंने चीन से और भी जानकारी जारी करने का आग्रह किया है. मालूम हो कि चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) का डेटा अब जीआईएसएआईडी डेटाबेस पर उपलब्ध नहीं है जहां वैज्ञानिकों को कोविड-19 की उत्पत्ति की, रिपोर्ट मिली थी. रिपोर्ट में बताया गया था, 2020 में वुहान में जीवित पशु बाजार से लिए गए SARS-CoV-2 के नमूने से जीनोमिक डेटा लिए गए थे.

इस डाटा के अनुसार कोरोनोवायरस के अतिसंवेदनशील रैकून कुत्ते और अन्य जानवर बाजार में मौजूद थे, जो इंसानों तक पहुंचने वाले चेन का पता करने में मदद करेगा. रिपोर्ट में बताया गया कि हुआनन बाजार कोविड-19 का केंद्र और Sars-CoV-2 कोविड का दुनिया भर में फैलने का जगह है. ये रिपोर्ट लिखने वाले, एरिजोना विश्वविद्यालय के माइकल वोरोबे, कैलिफोर्निया के ला जोला में स्क्रिप्स रिसर्च के क्रिस्टियन एंडरसन और फ्रांस के पेरिस में सोरबोन विश्वविद्यालय में फ्लोरेंस डेबर्रे हैं. 

पिछले सप्ताह लीक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि SARS-CoV-2 के लिए नमूने में इंसानों से ज्यादा लक्षण जानवरों में पाए गए थे. वहीं, डब्लूएचओ के अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह मिले जानकारी निर्णयात्मक नहीं थे, लेकिन इससे कोविड-19 के उत्पति संबंधी जांच में नया लीड मिलेगा और नए इनफार्मेशन (चीनी ऑफिसियल द्वारा) जल्द ही शेयर की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- जेल में जूस के पैकेट देखकर हुआ शक, खोलकर देखा तो हैरान रह गए पुलिसवाले

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने पहले कहा है कि COVID-19 की उत्पत्ति वुहान में एक उच्च-सुरक्षा प्रयोगशाला से हुआ था, जो खतरनाक रोगजनकों का अध्ययन करता है. हालांकि ये भी माना जाता है कि कोविड वायरस के ज्यादातर सबूत जानवरों से खासकर, चमगादड़ों से हुआ है. हालांकि, चीन हमेशा ऐसे किसी भी लिंक से इनकार करता है.

Tags: Coronavirus china, COVID 19, Wuhan, Wuhan Data

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें