होम /न्यूज /दुनिया /चीन में कोरोना से 20 दिसंबर को कोई मौत नहीं! लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा अब भी नहीं थमा

चीन में कोरोना से 20 दिसंबर को कोई मौत नहीं! लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा अब भी नहीं थमा

चीन की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 'जब तक लक्षण गंभीर नहीं हो जाते, तब तक घर पर अपने हल्के लक्षणों की देखभाल करें'

चीन की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि 'जब तक लक्षण गंभीर नहीं हो जाते, तब तक घर पर अपने हल्के लक्षणों की देखभाल करें'

Covid-19 In China: चीन में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए कड़े नियमों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चीन में पिछले पांच दिन की तुलना में नई मौत की जानकारी नहीं दी
संक्रमित लोगों की संख्या 2,722 से 3,101 हो गई
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी

बीजिंग. चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन इस बीच एक राहत की खबर आई है. चीन ने पिछले पांच दिन की तुलना में 20 दिसंबर को कोविड संक्रमण के चलते किसी मौत की सूचना नहीं दी है. लेकिन, संक्रमित लोगों की संख्या 2,722 से 3,101 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा 5,241 हो गया है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने एक दिन पहले 2,656 से 3,049 नए स्थानीय मामले दर्ज किए थे.

बता दें कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए कड़े नियमों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था, जिसके बाद जनता के गुस्से को शांत करने के उद्देश्य से नियमों में कुछ ढील दी गई लेकिन टेस्टिंग में गिरावट आई. कोरोना के नए मामलों ने स्वास्‍थ्‍य सुविधाओं को कमजोर बना दिया है, चीन का दो साल केवल नागरिकों का टीकाकरण करने और अस्पताल के संसाधनों को मजबूत करने में बीत गया है. मौतों में इजाफे से श्मशान स्थलों पर भी लंबी कतारें देखीं जा रही हैं.

चीन की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि ‘जब तक लक्षण गंभीर नहीं हो जाते, तब तक घर पर अपने हल्के लक्षणों की देखभाल करें, क्योंकि चीनी शहरों को फिर से संक्रमण की लहर का सामना करना पड़ सकता है. बदतर हालात को देखते हुए विशेषज्ञों ने 10 लाख से अधिक मृत्यु का अनुमान लगाया गया है. देश में चौंकाने वाला आंकड़ा 27 नवंबर को आया, जब नए दैनिक मामले 40 हजार को पार हो गए. विश्लेषकों के अनुसार, ‘चीन के सकल घरेलू उत्पाद का 65% हिस्सा लेने वाले शहर किसी न किसी तरह के लॉकडाउन में है.’

Tags: China, Coronavirus in China

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें