बीजिंग. तिब्बत एयरलाइंस का एक पैसेंजर प्लेन हादसे का शिकार हो गया है. ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तिब्बत एयरलाइंस का प्लेन TV9833 पश्चिमी चीन में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे से उतर गया और इसके बाद आग लग गई. विमान में सवार सभी 113 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकाल लिया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 25 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है.
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि आग टेकऑफ के वक्त लगी. गुरुवार सुबह पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टरमैक पर तिब्बत एयरलाइंस के प्लेन से आग की लपटें और काला धुआं निकलता दिखाई दे रहा है.
पायलट अचानक पड़ा बीमार तो एक यात्री ने उड़ाई फ्लाइट, ज़ीरो अनुभव के बाद भी कराई सफल लैंडिंग
इस दौरान यात्रियों को प्लेन के पिछले दरवाजे से निकालते देखा जा सकता है. सीसीटीवी ने कहा कि प्लेन में लगी आग बुझा दी गई है और रनवे बंद कर दिया गया है. तिब्बत एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में कहा कि सभी 113 यात्रियों और चालक दल के नौ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया था.
तिब्बत एयरलाइंस ल्हासा में स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन है. Airfleets.net के मुताबिक, इसके पास 28 A319s समेत कुल 39 विमान हैं. फ्लाइट TV9833 तिब्बत के निंगची के लिए रवाना होने ही वाली थी कि आग लग गई. एयरलाइंस ने कहा है कि दुर्घटना की जांच की जा रही है.
इससे पहले चीन में 2 महीने पहले ही भीषण हादसा हुआ था. यहां चीन के ईस्टर्न एयरलाइन्स का विमान हादसाग्रस्त हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |