होम /न्यूज /दुनिया /वुहान में वायरस मिलने के 2 साल बाद चीन में फिर लगा सबसे बड़ा लॉकडाउन, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम

वुहान में वायरस मिलने के 2 साल बाद चीन में फिर लगा सबसे बड़ा लॉकडाउन, जानें क्यों उठाया ऐसा कदम

चीन में कोरोना प्रकोप को रोकने के लिए व्‍यापक प्रबंध हो रहे हैं. (सांकेतिक फोटो )

चीन में कोरोना प्रकोप को रोकने के लिए व्‍यापक प्रबंध हो रहे हैं. (सांकेतिक फोटो )

चीन (china) ने लगातार बढ़ रहे कोविड (covid) के प्रकोप पर रोकथाम करने के लिए गुरुवार को पश्चिमी शहर शीआन में लॉकडाउन (Lo ...अधिक पढ़ें

    बीजिंग .    चीन (china) ने लगातार बढ़ रहे कोविड (covid) के प्रकोप पर रोकथाम करने के लिए गुरुवार को पश्चिमी शहर शीआन में लॉकडाउन (Lockdown)  कर दिया है. इस कदम को वुहान में कोविड महामारी (Coronavirus in Wuhan)  के शुरू होने के बाद उठाए गए सबसे बड़े कदमों जैसा बताया गया है. चीन ने अपनी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी का उल्‍लेख करते हुए कहा है कि वायरस की रोकथाम के लिए यह जरूरी है. चीन ने शीआन शहर के लोगों से कहा था कि वे अपने घरों में ही रहें और परिवार के किसी एक व्‍यक्ति को हर दूसरे दिन जरूरत के सामान लाने के लिए अनुमति थी. इस शहर में 1 करोड़ 30 लाख लोग रहते हैं. चीन ने शहर से बाहर गैर जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था.

    आधिकारिक सिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार बड़े पैमाने पर हुए टेस्‍ट्स के दूसरे दौर के बाद 14 जिलों में फैले 127 कोविड संक्रमणों का पता चला है. ऐसा माना जा रहा है कि वायरस ‘गंभीर और जटिल’ हो गया है. इसी बीच क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण होने वाली यात्रा और शीतकालीन ओलंपिक खेलों की तैयारी के कारण चीन में कोरोना वायरस से लड़ने की कई चुनौतियां हैं. फरवरी में यहां एथलीटों और उनके दल की आमद होगी.

    ये भी पढ़ें :  Omicron पर आज PM Modi की अहम बैठक, देश में Omicron के केस बढ़कर हुए 236

    चीन कोरोना के डेल्‍टा और बहुत तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन से निपटने की तैयारी कर रहा है. यहां टीकाकरण भी तेजी से किया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी उप प्रधानमंत्री सुन चुनलान ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तेज उपाय करने को कहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन के सबसे वरिष्ठ अधिकारियों में से एक और उप प्रधानमंत्री सुन चुनलान ने प्रमुख क्षेत्रों में बड़ी सभाओं को रोकने के लिए लोगों की आवाजाही पर कड़े प्रतिबंध के महत्व पर जोर दिया.

    ये भी पढ़ें :   PICS: तियानमेन नरसंहार की कहानी, जब चीनी सरकार ने अपने ही नागरिकों पर चढ़ा दिए टैंक

    शीआन का लॉकडाउन, डेल्टा संस्करण के स्थानीय प्रसारण को रोकने के लिए लगाया गया है. चीन की कोशिश है कि वायरस को खत्‍म किया जाए और इसके मामले शून्‍य हो जाएं. स्थानीय मीडिया ने बताया कि शीआन में संक्रमण को अन्य क्षेत्रों में बढ़ने से रोकने के लिए, शहर ने गुरुवार को सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दीं. महामारी के दौरान भी चीन ने कड़ा प्रतिबंध लगाते हुए सभी लोगों के टेस्‍ट और लॉकडाउन आदि के माध्‍यम से एक महीने के भीतर ही वायरस के मामलों पर रोकथाम कर ली थी.

    शीतकालीन ओलंपिक खेलों के कारण कोविड संक्रमण होने की पूरी आशंका

    कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के आने के बाद दुनिया भर में हड़कंप की स्थिति है तो चीन ने भी प्रबंध किए हुए हैं. प्रकोप को तेजी से रोकने के लिए चीन ने लॉकडाउन तक लगाने का फैसला किया है. चीन में पिछले दो महीनों से कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. 2020 की शुरुआत में वुहान के बाद से किसी बड़े शहर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंध जैसी कार्रवाई की जरूरत नहीं हुई थी. छोटे शहरों में लॉकडाउन जैसे उपायों से ही प्रकोप को धीमा कर दिया गया था. बीजिंग में अधिकारियों ने गुरुवार को स्वीकार किया कि शीतकालीन ओलंपिक खेलों के कारण कोविड संक्रमण होने की पूरी आशंका है. ये खेल फरवरी की शुरुआत में शुरू होने वाले हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से वायरस के खिलाफ बेहतर सुरक्षा के लिए बूस्टर शॉट्स प्राप्त करने का आग्रह किया.

    Tags: China, Coronavirus in Wuhan, Covid, Lockdown

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें