चीन में बढ़ते कोरोना केसों के कारण व्यवस्था चौपट हो चुकी है. (सांकेतिक तस्वीर- PTI)
नई दिल्ली. चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हालात बेकाबू हो चुके हैं और सरकार की व्यवस्था चौपट हो चुकी है. अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं है और न ही दवाएं और अन्य व्यवस्था. वहीं डॉक्टरों, नर्सों और हेल्थ वर्कर्स की भारी कमी महसूस हो रही है. हेल्थ कर्मचारियों, अफसरों और सभी अन्य की छुट्टियां अनिश्चितकाल के लिए खत्म कर दी गईं हैं. बीमार पड़ने पर भी काम पर उपस्थिति देना अनिवार्य कर दिया गया है. इधर, श्मशान घाटों पर शवों के ढेर लगे हुए हैं.
सरकार शवों को कंटेनरों में भर कर ले जा रही है. इन सब तथ्यों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिससे चीन के दावे खोखले साबित हो रहे हैं. चीन ने दावा किया है कि दुनिया में सबसे कम मौतें चीन में हुई हैं. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा है कि देश में COVID-19 मामलों और मौतों की संख्या, दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे कम है.
#武汉病毒重投,疫情大跃进
辽宁鞍山,12月26日晚。这只是一部分。外面还有。 pic.twitter.com/oBcxmi82vg— ✝️Trần Minh (@ARminhTran) December 27, 2022
चीन ने कहा है कि लोगों का जीवन बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. सभी इंतजाम दुरुस्त हैं और किसी भी तरह की दिक्कत नहीं है. लोगों को समय पर इलाज और दवाएं मिल रही हैं और कोरोना के कारण हेल्थ डिपार्टमेंट को लेकर कोई समस्या नहीं है.
China has officially reported two deaths in Beijing during the latest Covid surge but crematoriums are saying they’ve run out of space to put the bodies. #china pic.twitter.com/KSgzfJOUAU
— China Uncensored (@ChinaUncensored) December 22, 2022
‘चीन में हर दिन 5 लाख पॉजिटिव केस आते हैं’, ऐसा दावा कर मुकर गया चीनी अफसर
एक चीनी सीडीसी अधिकारी जू वेनबो ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट चीन में प्रचलित नहीं है, और ओमिक्रॉन संस्करण के साथ फिर जुड़ने के लिए कोई डेल्टा संस्करण नहीं मिला है. जू वेम्बो ने कहा कि दिसंबर के बाद से, चीन ने कोरोनावायरस की नौ सब-वैरिएंट्स का पता लगाया है, जो सभी ओमिक्रॉन स्ट्रेन से संबंधित हैं. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब हाल ही में चीन के एक हेल्थ अफसर ने दावा किया था कि हर रोज कोरोना वायरस के 5 लाख मामले सामने आ रहे हैं. इस हेल्थ अफसर के बयान को तुरंत सेंसर कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Corona virus epidemic
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!