होम /न्यूज /दुनिया /सबसे मुश्किल जॉब! यहां पांडा की देखभाल करने की नौकरी... लेकिन नहीं मिल रहा योग्य कैंडिडेट, हैरान कर देगी वजह

सबसे मुश्किल जॉब! यहां पांडा की देखभाल करने की नौकरी... लेकिन नहीं मिल रहा योग्य कैंडिडेट, हैरान कर देगी वजह

चीन में पांडा की देखभाल के लिए नौकरी निकाली गई लेकिन कोई भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. (सांकेतिक फोट Unsplash)

चीन में पांडा की देखभाल के लिए नौकरी निकाली गई लेकिन कोई भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला. (सांकेतिक फोट Unsplash)

Panda Keeper Job China: चीन (China) में एक जॉब (Weird Job) के लिए सैकड़ों आवेदन आए. लेकिन इसमें से एक भी कैंडिडेट को नह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चीन में एक नौकरी निकाली गई है, जिसके लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहा है.
एक चिड़ियाघर ने पांडा की देखभाल के लिए नौकरी निकाली है.
इस नौकरी के लिए सैकड़ों लोगों ने आवेदन दिए लेकिन एक भी कैंडिडेट योग्य नहीं पाया गया.

बीजिंग. दुनिया में एक से एक मुश्किल जॉब (Weird Job) हैं. इसे करने के लिए भी सैकड़ों लोग राजी रहते हैं. इन जॉब्स के लिए कई लोग आवेदन भी करते हैं और कई लोगों को यह जॉब्स मिल भी जाती है. लेकिन चीन (China) में एक जॉब इतना मुश्किल है कि सैकड़ों लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया लेकिन एक भी  व्यक्ति को इसमें सफलता नहीं मिली. दरअसल चीन के एक चिड़ियाघर में एक पांडा की देखभाल करने के लिए वैकेंसी निकाली गई. लेकिन इस नौकरी के लिए कोई योग्य कैंडिडेट ही नहीं मिल रहा है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस नौकरी के लिए सैकड़ों लोगों ने आवेदन किए. लेकिन किसी का भी सेलेक्शन नहीं हो पाया. इसका सबसे बड़ा कारण है इनका इस नौकरी के लिए योग्य नहीं होना. पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत स्थित नानशान माउंटेन बैम्बू सीनरी जोन ने बताया कि पांडा की देखभाल के लिए व्यक्ति की तलाश सालों से हो रही है. और अब यह भर्ती सिरदर्द बन चुकी है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सिर्फ योग्यता की कमी के कारण चिड़ियाघर भर्ती नहीं कर पा रहा है.

पढ़ें- डर गई पापा की परी! 2 महिलाओं ने हाईवे पर इलेक्ट्रिक कार से लगा दी छलांग… वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

रिपोर्ट में बताया गया है कि चिड़ियाघर में पांडा की देखभाल करने और रहने के लिए 1000 वर्ग मीटर का एक घेरा बना हुआ है. इसी घेरे में पांडा रहता है. लेकिन इनकी संख्या कितनी है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. चिड़ियाघर के मैनेजर का कहना है कि पांडा कीपर बनने को लोग जितना आसान समझते हैं यह उतना ही मुश्किल है. क्योंकि पांडा कीपर ना सिर्फ पांडा की देखभाल करते हैं, ब्लकि उसके साथ खेलते भी हैं.

करना होगा यह काम
चिड़ियाघर के मैनेजर ने बताया कि इस नौकरी के लिए उम्मीदवार में ना सिर्फ काम के प्रति लगन होनी चाहिए, बल्कि उनमें प्रोफेशनलिज्म भी होना चाहिए. इस नौकरी के लिए कैंडिडेट की पर्सनैलिटी और ऑब्जर्वेशन स्किल भी देखी जाती है. जो भी कैंडिडेट इस नौकरी के लिए चुना जाएगा उसे पांडा की देखभाल तो करनी ही होगी साथ ही उसके मल का वजन, उनके मूड को देखने, उनके खाने के लिए बांस को बिखेर कर रखने जैसे काम करने होंगे.

Tags: China, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें