चीनी सेना की WZ7 ड्रोन ने पूर्वी चीन सागर से उड़ान भरी और प्रशांत की ओर दक्षिणी द्वीपों के बीच से गुजरा था. (Photo: AFP)
टोक्यों: जापान में रविवार को दक्षिणी द्वीप के पास चीनी सैन्य ड्रोन (Chinese military drone) देखा गया है. जापान के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि ड्रोन ने ओकिनावा प्रान्त (Okinawa) के मुख्य द्वीप और मियाको द्वीप (Miyako Island) के बीच पानी के ऊपर से उड़ान भरी थी फिर वह अपने क्षेत्र में वापस लौट गया था. ड्रोन का पता लगते ही जापान की एयर सेल्फ डिफेंस फोर्स एक्टिव हो गई थी. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अपने लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया था इसलिए वह जापान के हवाई क्षेत्र में नहीं घुस पाया था.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय का कहना है कि चीनी सेना का WZ7 ड्रोन, पूर्वी चीन सागर से उड़ान भरा था और प्रशांत की ओर दक्षिणी द्वीपों के बीच से गुजरा था. इसके बाद यह ड्रोन मियाको द्वीप के दक्षिण में मुड़ा और उसी रास्ते से मुख्य भूमि चीन की ओर वापस चला गया. बयान के मुताबिक, ड्रोन जापान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया था.
यह भी पढ़ें: जापान में इस्तेमाल की जाने वाली 10 चीजें बताएंगी कितना अनोखा है देश! दूसरों को भी अपनाने चाहिए ये जुगाड़
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि जापान के आसपास इस तरह के ड्रोन को पहली बार देखा गया है लेकिन यह चीन का यह चौथा प्रकार का ड्रोन था. जब से चीन का ड्रोन देखा गया है तब से अधिकारी गश्त और निगरानी रखने की ड्यूटी पर लगाए गए हैं क्योंकि उनका मानना है कि चीनी सेना अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयास में विभिन्न ड्रोन का उपयोग कर सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
कभी दो वक्त की रोटी के लिए थे मोहताज भोजपुरी के 5 सुपरस्टार, रहने को नहीं था घर, आज हैं करोड़ों के मालिक
टीम इंडिया पर मंडराया बड़ा खतरा, तीसरे वनडे से पहले राहुल द्रविड़ की बढ़ी चिंता, लग सकता है झटका!
रोहित शर्मा और द्रविड़ की प्लेइंग-XI में 8 की जगह पक्की! 3 खिलाड़ियों पर खतरा, तगड़े ऑलराउंडर की वापसी तय