होम /न्यूज /दुनिया /नाक की सर्जरी लड़की को पड़ी महंगी, फेफड़े में खून भरने से 6 बार आया हार्ट अटैक, जानें फिर क्या हुआ..

नाक की सर्जरी लड़की को पड़ी महंगी, फेफड़े में खून भरने से 6 बार आया हार्ट अटैक, जानें फिर क्या हुआ..

नाक की सर्जरी कराने के बाद दिल का दौरा पड़ने पर हुई मौत. (सांकेतिक फोटो)

नाक की सर्जरी कराने के बाद दिल का दौरा पड़ने पर हुई मौत. (सांकेतिक फोटो)

राइनोप्लास्टी को आमतौर पर "नाक की सर्जरी" के रूप में जाना जाता है. सर्जरी के बाद फेफड़ा में काफी मात्रा में रक्त भरने स ...अधिक पढ़ें

Rhinoplasty News: राइनोप्लास्टी को आमतौर पर “नाक की सर्जरी” के रूप में जाना जाता है. खासतौर पर लोग सुंदरता बढ़ाने और नाक के  शेप और साइज को बदलने के लिए ऐसा कराते हैं. वहीं, कोलंबिया से आ रही एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है. सर्जरी के बाद फेफड़ा में काफी मात्रा में रक्त भरने से छात्रा को 6 बार दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. कोलंबिया के अंतिम वर्ष के मनोविज्ञान के छात्रा करेन जूलियथ कर्डेनस उरीबे ने साढ़े छह घंटे की सर्जरी के बाद 1.30 बजे घर चली गई. घर पहुंचते ही छात्रा बार बार बेहोश होने लगी. परिजनों ने मीडिया को बताया कि तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, लड़की की सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने छात्रा को उसी हॉस्पिटल में लाने को बोला, लेकिन छात्रा की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजनों ने नजदीकी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया. डॉक्टरों ने उसे थोड़े समय के लिए उसे होश में लाया लेकिन महिला बार-बार बेहोश होते रही, जिससे उसकी असामयिक मौत हो गयी. बाद में एक्स-रे में मालूम चला कि छात्रा के फेफड़े, श्वासनली और अन्नप्रणाली में काफी मात्रा में रक्त भरा हुआ था.

ये भी पढ़ें- धोनी का करियर फिनिश, विराट कोहली का खेल ‘खत्म’, रोहित शर्मा के नाम पर होने जा रहा है धांसू रिकॉर्ड

लड़की के परिजनों ने बताया कि, ‘वे ये जानने जानने के लिए केस दर्ज कराएंगे की मौत का जिम्मेदार कौन है? क्या ये चिकित्सा लापरवाही का परिणाम है?’ परिजनों ने बताया कि वह सर्जरी से पहले बिल्कुल स्वास्थ्य थी और उसे कभी कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या नहीं थी. मालूम हो कि राइनोप्लास्टी विशेष रूप से अमेरिका में सबसे आम कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं में से एक है.

Tags: Health News, Health problems, World news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें