चिकन के डिब्बे में पंजे पाकर शख्स खुद को बीमार महसूस करने लगा. (फोटो-ट्विटर)
नई दिल्ली. बहुत से लोग बाहर से खाना मंगवाना पसंद करते हैं और घर पर आराम से बैठकर उसका आनंद उठाते हैं. होटलों से होम डिलिवरी की सेवाएं उन लोगों के लिए भी बहुत उपयोगी हैं, जिनके परिवार के सदस्य किसी होटल में नहीं जा सकते हैं. लेकिन ब्रिटेन के वेल्स में एक शख्स को उसके चिकन के डिब्बे में कुछ ऐसा मिला, जिससे वह बीमार हो गया. इस शख्स का कहना है कि एक होटल से मंगाए गए चिकन को देखने से उसे मिचली आने लगी. चिकन के व्यंजनों का आनंद लेने का उसका विचार अब काफी हद तक बदल गया है. अब भविष्य में शायद ही कभी वह किसी होटल से चिकन खरीदने की कोशिश करेगा.
अपना नाम जाहिर नहीं करने के इच्छुक इस शख्स का कहना है कि होटल से जब उन्होंने संपर्क करने की कोशिश तो होटल वालों ने उनका फोन काट दिया. इस शख्स का कहना है कि जैसे ही उसने चिकन का पहला टुकड़ा निकाला और खाया, उसे कुछ अजीब आकार के टुकड़े दिखे. उनको बाहर निकालने पर शख्स को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हुआ. ये चिकन के पंजे के टुकड़े थे. जिनको सीधे ही बटर में फ्राई किया गया था. उस शख्स ने कहा कि इसका पता लगाने में उसको कुछ मिनट लगे कि ये क्या चीज है. होटल को भेजने के लिए उसने कुछ तस्वीरें लीं. लेकिन होटल ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, इसके बजाय कर्मचारी उस पर हंस रहे थे और फोन काट दिया.
उस शख्स ने चिकन के अंगों के बारे में गूगल से भी जानकारी हासिल की. तब उसे पता चला कि ये खाना तो अब वह आगे नहीं खा सकता है. उस शख्स ने कहा कि इस घटना ने उसे चिकन से दूर कर दिया है. उसका कहना है कि अगर मैंने ध्यान नहीं दिया होता तो मैं चिकन के पंजे को अपना निवाला बना सकता था. बहरहाल अब चिकन उसके लिए भोजन के विकल्पों में सबसे ऊपर नहीं रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल