दीवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर यूटा सीनेट ने पास किया बिल. (फाइल फोटो)
Diwali In USA: विदेश में रह रहा हर भारतीय अपने पर्व और त्यौहारों को मिस करता है. लेकिन वैश्वीकरण, इंटरनेट और सोशल मीडिया ने काफी हद तक इन दूरियों को कम कर दिया है और दो संस्कृतियों के बीच के खाई को भी पाटने का काम किया है. विश्व के अधिकतर देशों में भारतीय रहते हैं, जिसके कारण धीरे-धीरे उन देशों में भारतीय उत्सव पहुंचने लगे हैं. भारत के प्रमुख त्योहार दिवाली पहली बार अमेरिका में साल 2002 में मनाई गई थी लेकिन साल 2007 में इसे आधिकारिक मान्यता मिली थी. लेकिन, इस दौरान लोगों को पटाखे फोड़ने और आतिशबाजी की अनुमति नहीं थी.
यूटा सीनेट ने दी अनुमति
अब अमेरिका में यूटा सीनेट के सांसदों ने दिवाली पर आतिशबाजी की अनुमति देने के लिए सर्वसम्मति से विधेयक पारित किया है. विधेयक को दक्षिण जॉर्डन से सीनेटर लिंकन फिलमोर द्वारा पेश किया गया था. एबीसी4 के रिपोर्ट के अनुसार, विधेयक में दिवाली के दौरान पांच दिनों तक आशितबाजी की अनुमति देने की बात कही गई है.फिलमोर ने ने मीडिया को बताया कि हेरिमन में उनके एक साथी सीनेटर ने उनसे संपर्क किया और उन्हें इस विधेयक के संबंध में विचार करने को बोला, और बताया कि प्रतिनिधि सभा में जाने से पहले इसे सिर्फ एक और वोट की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- Turkey Earthquake News: भारत के लिए बस एक ही शब्द- ‘दोस्त’… भूकंप प्रभावित तुर्किये ने कुछ यूं किया शुक्रिया
सीनेटर ने की भारतीय समुदाय की सराहना
सीनेटर फिलमोर ने कहा, ‘मैं यूटा के भारतीय समुदाय की सराहना करता हूं. ये अपने उत्सव में अन्य समुदाय के लोगों को बुलाते है और उनमे हिंदू धर्म, जैन धर्म और सिख धर्म के बारे में शिक्षा बढ़ाने में मदद भी करते हैं. इन समुदायों के प्रयासों ने हमारे राज्य में बेहतर समझ पैदा करने में मदद की है.
2021 से सार्वजानिक छुट्टी
दिवाली को अमेरिका में पहली बार 2007 में आधिकारिक मान्यता मिली थी, जबकि पहली बार इसे 2002 में मनाया गया था. वहीं, साल 2021 में बाइडेन सरकार सत्ता में आने के बाद आधिकारिक छुट्टी दी और इसके लिए दिवाली दिवस अधिनियम पेश किया गया था. वहीं, इस साल यूटा की सीनेट ने आतिशबाजी और पटाखे फोड़ने की भी अनुमति दे दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Diwali, Diwali Rule, USA