मालिक को बीमार देख वफादार डॉग अस्पताल के रूप तक पहुंच गया.(Credit/VideoGrab/magnusthetherapydog)
कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. वे अपने मालिक के काफी क्लोज होते हैं. अगर उन पर कोई मुसीबत आए तो कुत्ते अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं. मालिक अगर दुखी हो या बीमार हो तो डॉग उनके आस-पास ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है. क्लिप में बेजुबान और इंसान के बीच का गहरा प्यार देखा जा सकता है. दरअसल, एक शख्स को दिल की बीमारी डिटेक्ट होती है. इलाज के लिए वो अस्पताल में भर्ती हो जाता है. इसके बाद उसका वफादार दोस्त भी उसके कमरे में पहुंच जाता है.
magnusthetherapydog नाम के इंस्टा अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. बेन्सन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैग्नस सच में जीवन में सब कुछ बेहतर बनाता है. कोई भी कभी भी अस्पताल में नहीं रहना चाहता, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे दिल की बीमारी हो गई. मुझे टेस्ट के लिए कई दिनों तक अस्पताल में रखा गया. यह मेरी बेटियों के लिए काफी तनावपूर्ण था. इस बीत मैंने और मैग्नस ने सभी को तनावमुक्त रहने में मदद करने का एक तरीका ढूंढा. यहां तक हम अस्पताल में थे वहां के डॉक्टरों और नर्सों को भी हमने हंसाया.’
View this post on Instagram
इमोशनल कर देगा पोस्ट
बेन्सन ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा,’मैग्नस को मेरे साथ रहने की अनुमति इसलिए दी गई क्योंकि वह मेरा प्रशिक्षित सर्विस डॉग है. मैं मैग्नस का पिता होने पर बहुत खुश हूं. वो मेरी लाइफ में आया इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती. वो सबसे BEST है!’magnusthetherapydog नाम की आईडी से शख्स का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बताया गया है कि जब ब्रायन नाम के शख्स को दिल की बीमारी हुई तो मैग्नस नाम का उनका सर्विस डॉग उनके हॉस्पिटल रूम तक पहुंच गया. क्लिप में डॉग को ब्रायन के बिस्तर के बगल में सोता हुआ भी दिखाया गया है.
आपने अक्सर देखा होगा कि अगर आप बीमार रहो तो आपका पेट डॉग आपके करीब आ जाता है. ये उनके देखभाल करने का और अपने मालिक के लिए चिंता जाहिर करने का तरीका होता है. वायरल वीडियो में डॉग अपने बीमार मालिक को देख दुखी नजर आ रहा है. वह अस्पताल में अपने मालिक के पास रहकर उसे खुश करने की कोशिश करता दिखाई देता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Trending news, Viral news, Viral video
इस हफ्ते रिलीज होंगी 4 बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे विजय सेतुपति, अजय और नानी, मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट
साउथ की 10 सुपरहिट फिल्में, जिनके सीक्वल का है इंतजार, गिद्ध की तरह नजरें गड़ाए हैं बॉलीवुड फैंस
अगर आप भी करते हैं डिजिटल पेमेंट तो सावधान! QR कोड स्कैन करते ही अकाउंट हो जाता है खाली, बचने के तरीके यहां जानें