होम /न्यूज /दुनिया /मालिक को हुई दिल की बीमार, हॉस्पिटल रूम तक पहुंच गया वफादार डॉग, नहीं छोड़ा साथ, इमोशनल कर देगा VIDEO

मालिक को हुई दिल की बीमार, हॉस्पिटल रूम तक पहुंच गया वफादार डॉग, नहीं छोड़ा साथ, इमोशनल कर देगा VIDEO

मालिक को बीमार देख वफादार डॉग अस्पताल के रूप तक पहुंच गया.(Credit/VideoGrab/magnusthetherapydog)

मालिक को बीमार देख वफादार डॉग अस्पताल के रूप तक पहुंच गया.(Credit/VideoGrab/magnusthetherapydog)

Heartwarming Video: इंसान का सबसे वफादार दोस्त डॉग को माना जाता है. अगर मालिक बीमार हो जाए तो डॉग उनके आस-पास ही रहते ह ...अधिक पढ़ें

कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. वे अपने मालिक के काफी क्लोज होते हैं. अगर उन पर कोई मुसीबत आए तो कुत्ते अपनी जान पर खेलकर उन्हें बचाने की कोशिश करते हैं. मालिक अगर दुखी हो या बीमार हो तो डॉग उनके आस-पास ही रहते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है. क्लिप में बेजुबान और इंसान के बीच का गहरा प्यार देखा जा सकता है. दरअसल, एक शख्स को दिल की बीमारी डिटेक्ट होती है. इलाज के लिए वो अस्पताल में भर्ती हो जाता है. इसके बाद उसका वफादार दोस्त भी उसके कमरे में पहुंच जाता है.

magnusthetherapydog नाम के इंस्टा अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. बेन्सन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैग्नस सच में जीवन में सब कुछ बेहतर बनाता है. कोई भी कभी भी अस्पताल में नहीं रहना चाहता, लेकिन दुर्भाग्य से मुझे दिल की बीमारी हो गई. मुझे टेस्ट के लिए कई दिनों तक अस्पताल में रखा गया. यह मेरी बेटियों के लिए काफी तनावपूर्ण था. इस बीत मैंने और मैग्नस ने सभी को तनावमुक्त रहने में मदद करने का एक तरीका ढूंढा. यहां तक हम अस्पताल में थे वहां के डॉक्टरों और नर्सों को भी हमने हंसाया.’

इमोशनल कर देगा पोस्ट

बेन्सन ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा,’मैग्नस को मेरे साथ रहने की अनुमति इसलिए दी गई क्योंकि वह मेरा प्रशिक्षित सर्विस डॉग है. मैं मैग्नस का पिता होने पर बहुत खुश हूं. वो मेरी लाइफ में आया इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती. वो सबसे BEST है!’magnusthetherapydog नाम की आईडी से शख्स का वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बताया गया है कि जब ब्रायन नाम के शख्स को दिल की बीमारी हुई तो मैग्नस नाम का उनका सर्विस डॉग उनके हॉस्पिटल रूम तक पहुंच गया. क्लिप में डॉग को ब्रायन के बिस्तर के बगल में सोता हुआ भी दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें:  Viral Video: जब लिफ्ट से बाहर न‍िकलना हो रहा था मुश्‍क‍िल, अपने आप तक को नहीं संभाल पा रही थी लड़क‍ियां

आपने अक्सर देखा होगा कि अगर आप बीमार रहो तो आपका पेट डॉग आपके करीब आ जाता है. ये उनके देखभाल करने का और अपने मालिक के लिए चिंता जाहिर करने का तरीका होता है. वायरल वीडियो में डॉग अपने बीमार मालिक को देख दुखी नजर आ रहा है. वह अस्पताल में अपने मालिक के पास रहकर उसे खुश करने की कोशिश करता दिखाई देता है.

Tags: Trending news, Viral news, Viral video

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें