डोनाल्ड ट्रंप ने छोड़ा व्हाइट हाउस, जो बाइडन के शपथ ग्रहण में नहीं होंगे शामिल

डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस छोड़कर फ्लोरिडा चले जाएंगे. (File Pic)
Donald Trump Departs: फ्लोरिडा में ट्रंप अपने मार-आ-लागो रिसॉर्ट में रहेंगे. वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिकी समयानुसार बुधवार को शाम 5 बजे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: January 21, 2021, 5:54 PM IST
वॉशिंगटन. निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) की बुधवार को व्हाइट हाउस (White House) से आखिरी विदाई हो गई. नजदीकी मिलेट्री एयरबेस से उड़ान भरने के बाद ट्रंप फ्लोरिडा (Florida) जाएंगे.परंपरा को तोड़ते हुए ट्रंप अपने उत्तराधिकारी जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. 74 वर्षीय ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप व्हाइट हाउस के लॉन में बिछे एक छोटे रेड कारपेट से होते हुए मरीन वन में सवार हुए और जॉइंट बेस एंड्रयूज के लिए छोटी दूरी की उड़ान भरी, जहां से वह फ्लोरिडा के लिए एयर फोर्स वन में उड़ान भरेंगे.
फ्लोरिडा में ट्रंप अपने मार-आ-लागो रिसॉर्ट में रहेंगे. वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिकी समयानुसार बुधवार को शाम 5 बजे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. ट्रंप ने जॉइंट एयर फोर्स बेस एंड्रयूज पर संभोधन करते हुए कहा कि यह अविश्वसनीय चार साल रहे हमने एक साथ में काफी कुछ काम किया. मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. आपके प्रयास के लिए धन्यवाद. लोगों को पता नहीं है कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की.
ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अपना स्थायी आवास बनाएंगे. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस में ट्रंप के आखिरी दिन निकले ट्रकों को पाम बीच में उनके मार-ए-लागो आवास पर जाते देखा गया.
ट्रंप ने कथित तौर पर बुधवार सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले मार-ए-लागो जाने की योजना बनाई है.
मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय बिता चुके हैं ट्रंप
राष्ट्रपति के तौर पर अपने चार सालों के कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय व्यतीत किया है जिसे “विंटर व्हाइट हाउस” भी कहा गया.
राष्ट्रपति ने सितंबर 2019 में अपने कानूनी निवास को न्यूयॉर्क शहर के ट्रंप टावर से बदलकर मार-ए-लागो कर लिया था.
ये भी पढ़ें- कमेटी को लेकर उठ रहे सवालों पर SC सख्त, कहा- इन्हें नहीं दी कोई पावर
लंबे समय तक न्यूयॉर्क में रहे 74 वर्षीय ट्रंप ने 1985 में एक करोड़ डॉलर में यह घर खरीदा था और इसे एक निजी क्लब में बदल दिया था जो बीते चार सालों के दौरान उनका शीतकालीन घर रहा.
करीब 20 एकड़ में फैले इस स्टेट में 128 कमरे हैं .स एस्टेट के सामने अटलांटिक महासागर का शानदार नजारा दिखता है और क्लब की सदस्यता खरीदने वालों के लिये यह खुला है.
फ्लोरिडा में ट्रंप अपने मार-आ-लागो रिसॉर्ट में रहेंगे. वहीं नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिकी समयानुसार बुधवार को शाम 5 बजे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. ट्रंप ने जॉइंट एयर फोर्स बेस एंड्रयूज पर संभोधन करते हुए कहा कि यह अविश्वसनीय चार साल रहे हमने एक साथ में काफी कुछ काम किया. मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. आपके प्रयास के लिए धन्यवाद. लोगों को पता नहीं है कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की.
#WATCH Donald Trump departs from the White House as the president for the last time, ahead of the inauguration of president-elect Joe Biden in Washington#USA pic.twitter.com/xS8eirurtf
— ANI (@ANI) January 20, 2021
ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद अपना स्थायी आवास बनाएंगे. न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस में ट्रंप के आखिरी दिन निकले ट्रकों को पाम बीच में उनके मार-ए-लागो आवास पर जाते देखा गया.
ट्रंप ने कथित तौर पर बुधवार सुबह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से कुछ घंटों पहले मार-ए-लागो जाने की योजना बनाई है.
मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय बिता चुके हैं ट्रंप
राष्ट्रपति के तौर पर अपने चार सालों के कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय व्यतीत किया है जिसे “विंटर व्हाइट हाउस” भी कहा गया.
राष्ट्रपति ने सितंबर 2019 में अपने कानूनी निवास को न्यूयॉर्क शहर के ट्रंप टावर से बदलकर मार-ए-लागो कर लिया था.
ये भी पढ़ें- कमेटी को लेकर उठ रहे सवालों पर SC सख्त, कहा- इन्हें नहीं दी कोई पावर
लंबे समय तक न्यूयॉर्क में रहे 74 वर्षीय ट्रंप ने 1985 में एक करोड़ डॉलर में यह घर खरीदा था और इसे एक निजी क्लब में बदल दिया था जो बीते चार सालों के दौरान उनका शीतकालीन घर रहा.
करीब 20 एकड़ में फैले इस स्टेट में 128 कमरे हैं .स एस्टेट के सामने अटलांटिक महासागर का शानदार नजारा दिखता है और क्लब की सदस्यता खरीदने वालों के लिये यह खुला है.