तुर्की और ग्रीस में भूकंप और सुनामी ने तबाही मचा दी. घबराकर लोग सड़कों पर इधर-उधर भागने लगे. फोटो: AP
इजमिर. तुर्की (Turkey) के पश्चिमी तट और ग्रीस (Greece) के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को आये एक शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) से कम से कम 26 लोग मारे गए और 700 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. कैमरे पर कैद हुए भूकंप के कारण हुए विनाश को देखने से साफ़ पता चलता है कि बड़ी बड़ी इमारतें मलबे में बदल गई है. सुनामी (Tsunami) की चेतावनी के बाद तटीय शहरों में सड़कों पर पानी का जमाव हो गया है और लोग घबराहट में इमारतों से बाहर भाग रहे हैं. ज्यादातर नुकसान तुर्की के इजमिर शहर के अजियन रिसोर्ट सिटी में और उसके आसपास के इलाकों में हुआ है. इस शहर की आबादी लगभग 30 लाख है और यह शहर ऊँची इमारतों से घिरा हुआ है.
सोशल मीडिया पर हो रही हैं प्रार्थना
सोशल मीडिया पर एक एक रेस्तरां की रसोई के अंदर का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 7.0 मैग्नीट्यूड के भूकंप से बुरी तरीके से हिल रही इमारत के कारण यहां के स्टाफ को डर के मारे टेबल के नीचे दुबके हुए दिखाया गया है. एक अन्य वीडियो में समुद्र के पानी से इजमिर के पास के शहरों की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात दिखे.
My heart goes out to everyone impacted by this terrible #Earthquake in Turkey and Greece. 🇹🇷 🇬🇷
Yet another tragedy during these difficult times. Compassion, humanity and hope, must drive us forward at this time.
pic.twitter.com/AzTzdpOWVE
— Enes Kanter (@EnesKanter) October 30, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Greece, Tsunami, Turkey, Viral videos