Philippines Earthquake: फिलीपींस के लुजोन द्वीप में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता

लुजोन द्वीप में भूकंप के झटके (सांकेतिक फोटो)
फिलीपींस (Philippines) स्थित लुजोन द्वीप (Luzon Island) में शुक्रवार सुबह 5.13 बजे 6.2 तीव्रता का भूकंप आया.
- News18Hindi
- Last Updated: December 25, 2020, 7:13 AM IST
मनीला. फिलीपींस (Philippines) स्थित लुजोन द्वीप (Luzon Island) में शुक्रवार सुबह 5.13 बजे 6.2 तीव्रता का भूकंप आया. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी.
भूकंप के झटके से नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इस झटके में अभी तक किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
Earthquake in Delhi: दिल्ली में सुबह-सुबह डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई भूकंप की तीव्रता
शुरुआती बुलेटिन में फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी और सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र कैलटागन, बटांगस से 10 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित था.समाचार एजेंसी सिंहुआ के रिपोर्ट अनुसार क्यूज़ोन सिटी, मांडलुयुंग, मेट्रो मनीला में सैन जुआन और रिजाल और कैविटे के कुछ हिस्सों में जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप की गहराई 74 किलोमीटर बताई गई है.

इससे पहले 20 नवंबर को फिलीपींस के सुरीगाओ डेल सुर प्रांत में 6 रिक्टर पैमाने की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पेसिफिक रिंग ऑफ फायर के साथ अपने स्थान के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधि होती रहती है.
भूकंप के झटके से नुकसान की आशंका जताई जा रही है. इस झटके में अभी तक किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.
Earthquake in Delhi: दिल्ली में सुबह-सुबह डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 2.3 मापी गई भूकंप की तीव्रता
शुरुआती बुलेटिन में फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी और सीस्मोलॉजी ने कहा कि भूकंप का केंद्र कैलटागन, बटांगस से 10 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित था.समाचार एजेंसी सिंहुआ के रिपोर्ट अनुसार क्यूज़ोन सिटी, मांडलुयुंग, मेट्रो मनीला में सैन जुआन और रिजाल और कैविटे के कुछ हिस्सों में जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप की गहराई 74 किलोमीटर बताई गई है.
इससे पहले 20 नवंबर को फिलीपींस के सुरीगाओ डेल सुर प्रांत में 6 रिक्टर पैमाने की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पेसिफिक रिंग ऑफ फायर के साथ अपने स्थान के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंपीय गतिविधि होती रहती है.