पाकिस्तान में भूकंप के झटके (सांकेतिक तस्वीर)
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में बुधवार को रात करीब 2 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 थी. फिलहाल जानमाल के नुकसान को लेकर कोई खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक मलेशिया के कुछ हिस्सों में भी 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र राजधानी क्वालालंपुर से 561 किलोमीटर पश्चिम की तरफ था.
जियो न्यूज के मुताबिक बुधवार तड़के पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया.भूकंप के झटके इस्लामाबाद, मुल्तान, भाकर, फलिया, पेशावर, मलकंद, स्वात, मियांवाली, पाकपट्टन और बुनेर समेत कई जगहों पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में खोस्त के दक्षिण-पश्चिम में था.
लगातार आ रहे हैं भूकंप
इस हफ्ते के दौरान ये तीसरा मौका था जब दोनों प्रांतों के अलग-अलग इलाकों में झटके महसूस किए गए. शुक्रवार को, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में दो बार भूकंप आए थे.बता दें कि पिछले महीने भी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 5.2 तीव्रता के भूकंप आए थे. इससे खुजदार जिले में कम से कम 80 मकान ढह गए, जिसके चलते 200 से अधिक परिवार बेघर हो गए थे.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास भुकंप के झटके
दो दिन पहले गुजरात में नर्मदा जिले के केवडिया गांव के पास 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. 182 मीटर ऊंचा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ केवड़िया गांव के पास स्थित है. भूकंप के झटके सोमवार रात दर्ज किए गए. स्मारक के जनसंपर्क अधिकारी राहुल पटेल ने बताया कि ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसे इस तरह से बनाया गया है कि शक्तिशाली भूकंप और चक्रवात से इसे नुकसान नहीं हो. गांधीनगर स्थित भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने एक बयान में बताया कि भूकंप का केंद्र केवडिया से 12 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था.
ताइवान में झटके
इसी हफ्ते ताइवान में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था. ताइवान के ‘सेंट्रल वेदर ब्यूरो’ ने बताया कि सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर हुलैन काउंटी में भूकंप आया था. उसका केंद्र 6.8 किलोमीटर गहराई में था. चीन के सरकारी प्रसारक ‘सीसीटीवी’ के अनुसार, भूकंप के झटके उत्तरी ताइपे सहित लगभग पूरे द्वीप में महसूस किए गए. ताइवान जलडमरूमध्य में भी इसका असर दिखा. था. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Pakistan
इन दो भारतीय बल्लेबाजों से थर-थर कांपती थी पाकिस्तानी टीम, दोनों उगलते थे आग, अब्दुल रज्जाक ने खोले राज
ADAS फीचर के साथ दिखाएं दोस्तों को टैशन, खास 5 गाड़ियां बढ़ाएंगी आपकी शान, लंबी है फीचर्स की फेहरिस्त
UP Top Polytechnic College : ये हैं यूपी के टॉप गवर्नमेंट और एडेड पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिलता है बढ़िया प्लेसमेंट