दुशान्बे. भारत (India) के जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kahmir) में सुबह जो भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए हैं उनका केंद्र ताजिकिस्तान (Earthquake in Tajikistan) की राजधानी दुशान्बे से 341 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में स्थित था. ये भूकंप काफी तेज था और दुशान्बे में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई. दुनिया भर में लगातार भूकंप आने की संख्या में तेजी दर्ज की गई है. बीती 14 जून को दुनिया भर में 24 घंटे के भीतर 60 से ज्यादा छोटे-बड़े भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
बता दें कि बीते 2 महीनों के दौरान दिल्ली-NCR में भी 8 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार को गुजरात में राजकोट से 83 किलोमीटर दूर सोमवार को 12.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई थी. इसके कुछ घंटे बाद भुज में भी 4.1 तीव्रता के झटके महसूस किये गए. रविवार से लेकर सोमवार तक गुजरात के अलग-अलग अलग इलाकों में 14 बार भूकंप और उसके आफ्टर शॉक महसूस किए गए थे.
बीते 24 घंटे में 53 जगह आए भूकंप
earthquake.usgs.gov के मुताबिक बीते 24 घंटे में 53 जगह भूकंप के छोटे बड़े झटके महसूस लिए गए हैं. इसमें सबसे तेज भूकंप ताजिकिस्तान का ही था. इसके आलावा अलास्का में 4.5, न्यूजीलैंड में 4.9, जापान में 4.7, सोलोमन आइलैंड पर 5.3 और तुर्की में 5.4 तीव्रता के भूकंप बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा 4.2 से 4.7 तीव्रता वाले 5 भूकंप बेटे 24 घंटे में जापान में दर्ज किये गए हैं.
ये था दुनिया का सबसे तेज भूकंप
बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा भूकंप चिली में 22 मई 1960 को रिकॉर्ड किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर यह 9.5 दर्ज की गयी थी. चिली के बाद दूसरा सबसे बड़ा भूकंप 28 मार्च 1964 में अमेरिका में रिकॉर्ड किया गया था और इसकी तीव्रता 9.2 थी. भूगर्भ वैज्ञानिकों के मुताबिक, भूकंप की असली वजह टेक्टोनिक प्लेटों में तेज हलचल होती है. इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं.
ये भी पढ़ें:
ब्रिटेन की वो लाइब्रेरी, जहां 6000 से ज्यादा जानलेवा बैक्टीरिया जिंदा रखे हुए हैं
जानिए, ताकत की दवा के लिए चीन किस बेरहमी से मार रहा है गधों को
कौन थे सफेद मास्क पहने वे लोग, जो रात में घूमकर अश्वेतों का रेप और कत्ल करते?
किस खुफिया जगह पर खुलती है वाइट हाउस की सीक्रेट सुरंग
क्या है डार्क नेट, जहां लाखों भारतीयों के ID चुराकर बेचे जा रहे हैंundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alert, Earthquake, Jammu and kashmir
FIRST PUBLISHED : June 16, 2020, 11:22 IST