अरबपति कारोबारी और 'मानवता के रक्षक'
एलन मस्क शायद टेस्ला के चेयरमैन पद से हटने के बाद ट्विटर पर कुछ ज्यादा ही वक्त बिता रहे हैं. मस्क को अपने ट्वीट के कारण कई बार ट्रोल भी होना पड़ा. ताज़ा मामला वर्ल्ड एंड साइंस के एक ट्वीट से जुड़ा है, जहां पृथ्वी और मंगल की तस्वीर ट्वीट करते हुए दोनों के आकार की तुलना की गई थी.
मंगल पर इंसानी बस्ती बसाने के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट का सपना संजोए मस्क ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए पृथ्वी का नाम ही बदलने की सिफारिश कर दी.
ये भी पढ़ें- मंगल पर 25 सालों में इंसानों को बसाने की सोच रहा NASA
मस्क ने अपने ट्वीट में इसे लेकर तर्क दिया कि, 'पृथ्वी को दरअसल जल कहना चाहिए. इसकी सतह का 71% हिस्सा पानी से भरा. वहीं मंगल की सतह का क्षेत्रफल पृथ्वी के बराबर ही है और वहां सिर्फ जमीन ही है. यहां तक कि गर्म होने और वहां मौजूद बर्फ के पिघलने के बाद मंगल का दो तिहाई हिस्सा जमीन ही होगा.'
ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने फूंका गांजा तो नासा ने तानी भौहें
मस्क हालांकि अपने ट्वीट में बस फैक्ट्स ही बता रहे थे, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स को उनकी ये बात रास नहीं आई और उन्होंने मस्क को ट्रोल करना शुरू कर दिया, तो कुछ लोगों से उनकी गांजा फूंकते हुए तस्वीर ट्वीट कर उनकी दिमागी हालत पर सवाल खड़े किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Elon Musk, Mars, Troll, Twitter
FIRST PUBLISHED : November 26, 2018, 10:25 IST