इथियोपिया में प्रधानमंत्री की रैली में ग्रेनेड से हमला, 86 लोग जख्मी, एक की मौत

इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में प्रधानमंत्री की रैली में विस्फोट हो गया.
स्थायीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक घायलों को अब तक अस्पताल पहुंचाया जा चुका है.
- News18Hindi
- Last Updated: June 23, 2018, 9:29 PM IST
इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में प्रधानमंत्री अबिय अहमद के समर्थन में की जा रही रैली में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में 86 लोगों के जख्मी होने की खबर है, जबकि एक शख्स की मौत हो गई. यह धमाका उस समय हुआ, जब प्रधानमंत्री अपने भाषण के बाद हाथ हिलाकर श्रोताओं का अभिवादन कर रहे थे.
धमाके की आवाज से रैली में भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. सुरक्षा में तैनात जवानों ने पूरे इलाके के घेर लिया है. जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच में जुट गई है. एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री को रैली आयोजन स्थल से हटाया जा रहा है.
रैली आयोजन समिति के सदस्य सियोम टेसोमे ने कहा, 'यह ग्रेनेड था. किसी ने इसे मंच पर फेंकने की कोशिश की, जहां प्रधानमंत्री मौजूद थे. इस धमाके में पांच लोगों को घायल अवस्था में मैंने देखा. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.'
धमाके का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट की अावाज सुनते ही मैदान में भगदड़ मच गई. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है.
स्थायीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक घायलों को अब तक अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और राहत और बचाव काम जारी है.
धमाके की आवाज से रैली में भगदड़ मच गई, जिससे कई लोग घायल हो गए. सुरक्षा में तैनात जवानों ने पूरे इलाके के घेर लिया है. जांच जारी है.
पुलिस ने बताया कि वह इस घटना की जांच में जुट गई है. एक वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि प्रधानमंत्री को रैली आयोजन स्थल से हटाया जा रहा है.
Update: A footage from Ethiopian News agency shows PM #AbiyAhmed whisked away by his security detail. A faint sound of explosion can be heard over the MC who was thanking those Ethiopians watching the program from abroad. The crowd is dispersing and no further alert as of now. pic.twitter.com/Ls0n6oPWIs
— Addis Standard (@addisstandard) June 23, 2018
#Ethiopia Breaking News - Still ongoing event at Meskel Square. Ambulance is on fire! This is right after PM Speech! pic.twitter.com/ktXz988wD4
— Ethiopia RISE! (@EthiopiaRise) June 23, 2018
रैली आयोजन समिति के सदस्य सियोम टेसोमे ने कहा, 'यह ग्रेनेड था. किसी ने इसे मंच पर फेंकने की कोशिश की, जहां प्रधानमंत्री मौजूद थे. इस धमाके में पांच लोगों को घायल अवस्था में मैंने देखा. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.'
धमाके का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. विस्फोट की अावाज सुनते ही मैदान में भगदड़ मच गई. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है.
स्थायीय न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक दर्जन से अधिक घायलों को अब तक अस्पताल पहुंचाया जा चुका है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और राहत और बचाव काम जारी है.