पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) अपनी कुर्सी बचाने के लिए हर चाल चल रहे हैं लेकिन हर बार नाकाम होते दिख रहे हैं. कुछ दिन पहले इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान में उनकी सरकार को अस्थिर करने के पीछे विदेशी साजिश है. लेकिन CNN-News18 को उच्च सूत्रों ने बताया कि, इमरान खान ने यह बात एक इंटरनल कम्युनिकेशन का हवाला देकर कही थी.
सूत्रों ने बताया कि, यह लेटर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय द्वारा अमेरिका स्थित राजदूत को लिखा गया था. इस कम्युनिकेशन को खतरे के तौर पर इसलिए लिया गया, क्योंकि इसमें आपसी रिश्तों पाकिस्तान अमेरिका के साथ असहज महसूस कर रहा था.
इससे पहले CNN-News18 ने बताया था कि, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सख्त लहजे में अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत को लिखा था और कहा था कि वे पाकिस्तान और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर पर्याप्त प्रयास नहीं कर रहे हैं.
पाकिस्तान: 31 मार्च को होगा इमरान खान की किस्मत का फैसला, अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया हुई शुरू
सूत्रों ने बताया कि, यह तथाकथित धमकी भरा पत्र फरवरी 2022 में लिखा गया था और इसी का जिक्र इमरान खान ने किया. यह भी कहा जा रहा है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इमरान खान सरकार के साथ विदेशी नीति और संबंधों को लेकर आगे बढ़ने में परेशानी महसूस कर रहे थे.
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पद से हटाने के लिए सोमवार को विपक्षी दलों ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया है. अब इस प्रस्ताव पर गुरुवार को बहस शुरू होगी और 7 दिन के अंदर मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि वोटिंग से पहले ही अल्पमत में आई इमरान खान की सरकार विश्वास मत हासिल करने में नाकामयाब हो सकती है.अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिर जाएगी.
वहीं वोटिंग से पहले इमरान खान के सहयोगी धीरे-धीरे सरकार से अलग होकर विपक्ष के साथ एकजुट नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: No Confidence Motion, Pakistan, PM Imran Khan
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें