होम /न्यूज /दुनिया /पाकिस्तान में सेना मुख्यालय के पास धमाका, 1 की मौत 15 लोग घायल

पाकिस्तान में सेना मुख्यालय के पास धमाका, 1 की मौत 15 लोग घायल

पाकिस्तान सेना मुख्यालय के पास बिजली के खंबे पर बम धमाका हुआ  (File Photo)

पाकिस्तान सेना मुख्यालय के पास बिजली के खंबे पर बम धमाका हुआ (File Photo)

पाकिस्तान के रावलपिंडी में बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई. रावलपिंडी के व्यस्ततम सदर इलाके में शुक्रवार को हुए एक ...अधिक पढ़ें

    रावलपिंडी. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके बाद पाकिस्तान के रावलपिंडी में बम धमाके (Bomb Blast In Rawalpindi) में एक व्यक्ति की मौत (One Person Died) हो गई. रावलपिंडी के व्यस्ततम सदर इलाके में शुक्रवार को हुए एक बम विस्फोट में 15 लोग घायल (Fifteen People Injured) भी हो गए. शहर में जिस जगह यह धमाका हुआ वह पाकिस्तानी सेना मुख्यालय के पास ही है. पुलिस प्रवक्ता साजिदुल हसन ने पाकिस्तान के प्रमुख न्यूज डाउन को बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि विस्फोटकों को एक नजदीकी बिजली के खंभे पर लगाया गया था.

    विस्फोट वाली जगहों को हुआ काफी नुकसान

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम विस्फोट के चलते आसपास की जगहों को काफी नुकसान पहुंचा है. अथॉरिटीज की तरफ से इलाके को घेरकर राहत बचाव का कार्य किया गया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच की टीमें और फॉरेंसिक साइंस लैब ने वहां पर जाकर सबूत इकट्ठे किए हैं.

    यह संगठित अपराध का प्रयास है

    प्रवक्ता ने बताया कि विस्फोट संगठित अपराध का प्रयास है. ये लोग पाकिस्तान कीे आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, वे कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे. ऐसे वक्त में जब पाकिस्तान कोरोना की चुनौतियों से जूझ रहा है किसी ने भी फौरन इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक नहीं ली है. इस विस्फोट के पीछे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया और सुरक्षाकर्मी इसकी जांच में जुटे हुए हैं.

    इस इलाके को सेना ने किया पूरी तरह सील

    हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो यह विस्फोट वहां पर खड़ी एक मोटरसाइकिल में हुआ, जिसके बाद बाद इलाके में अचानक हड़कंप मच गई. धमाके में सभी घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सील कर लिया है.

    ये भी पढ़ें: पदार्थ की 5वीं अवस्था के मिले साक्ष्य, अब ब्रह्मांड बनने समेत कई गुत्थियां सुलझेंगी

    दुखद! अमेरिका के कैलिफोर्निया-एरिजोना के जंगलों में आग, 14 हजार एकड़ जंगल खाक

    सबसे पहले लॉकडाउन हटाना टेक्सस को पड़ा महंगा, US में सितंबर तक 2 लाख मौतें

    Tags: Bomb Blast, Pakistan army, Rawalpindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें