क्रिसमस के दिन अमेरिका के नेशविल में बड़ा धमाका, 3 लोग घायल; जांच में जुटी FBI

अमेरिका के नेशविल में बड़ा धमाका हुआ है. (फोटो साभारः ट्विटर/@MNPDNashville)
मेट्रो नेशविल पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे विस्फोट हुआ जिसके बाद प्रांतीय एवं संघीय अधिकारियों के साथ साथ अग्निशमन विभाग एवं अन्य आपात सेवाएं वहां पहुंच गयीं. घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया.
- News18Hindi
- Last Updated: December 26, 2020, 1:26 AM IST
नेशविल (अमेरिका). अमेरिका के नेशविल शहर के कम चहल-पहल वाले क्षेत्र में क्रिसमस की सुबह एक विस्फोट हुआ जिससे आसपास के भवनों की खिड़कियों के कांच टूट गये और उन्हें अन्य नुकसान भी हुआ तथा तीन लोग घायल हो गये. प्रशासन का मानना है कि यह विस्फोट जानबूझकर किया गया है. एफबीआई मामले की जांच कर रहा है. पुलिस प्रवक्ता डॉन एरोन ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे विस्फोट हुआ और लगता है कि किसी ने जानबूझकर यह धमाका किया.
उन्होंने कहा कि पुलिस का पहले मानना था कि विस्फोट में कोई वाहन शामिल है. एरोन ने बताया कि तीन लोग उपचार के लिए अस्पताल ले जाये गये, उनमें किसी की हालत गंभीर नहीं है. प्रवक्ता जोएल सिसकोविक ने कहा कि एफबीआई घटना की जांच करेगी. बयूरो ऑफ अल्कोहल,टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव के जांचकर्ता भी घटनास्थल पर हैं.
घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया. वैसे, यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है और रेस्तरां तथा कई अन्य खुदरा दुकानें हैं. इस विस्फोट के चलते आसपास के भवनों में झटका महसूस किया गया और बहुत जोरदार आवाज सुनाई दी. स्थानीय निवासी बक मैक कॉय ने कहा, 'यह बम जैसा था. वह वैसा ही बड़ा था.' टेन्नेस्सी के गवर्नर बिल ली ने ट्वीट किया कि प्रांत यह पता लगाने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराएगा कि क्या हुआ और उसके लिए कौन जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि पुलिस का पहले मानना था कि विस्फोट में कोई वाहन शामिल है. एरोन ने बताया कि तीन लोग उपचार के लिए अस्पताल ले जाये गये, उनमें किसी की हालत गंभीर नहीं है. प्रवक्ता जोएल सिसकोविक ने कहा कि एफबीआई घटना की जांच करेगी. बयूरो ऑफ अल्कोहल,टोबैको, फायरआर्म्स एंड एक्सप्लोसिव के जांचकर्ता भी घटनास्थल पर हैं.
These are pictures from 2nd Avenue south. Windows were broken out from explosion area to Broadway. Please AVOID this area! Media staging is at 2nd Avenue south and KVB. pic.twitter.com/tocdpHWFgj
— Nashville Fire Dept (@NashvilleFD) December 25, 2020
घटनास्थल पर आग की लपटें और काला धुंआ उठता देखा गया. वैसे, यहां पर्यटकों की भीड़ रहती है और रेस्तरां तथा कई अन्य खुदरा दुकानें हैं. इस विस्फोट के चलते आसपास के भवनों में झटका महसूस किया गया और बहुत जोरदार आवाज सुनाई दी. स्थानीय निवासी बक मैक कॉय ने कहा, 'यह बम जैसा था. वह वैसा ही बड़ा था.' टेन्नेस्सी के गवर्नर बिल ली ने ट्वीट किया कि प्रांत यह पता लगाने के लिए जरूरी संसाधन मुहैया कराएगा कि क्या हुआ और उसके लिए कौन जिम्मेदार है.