गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकौर ने कहा कि सैन्य हवाई क्षेत्र के बाहरी इलाके में आज सुबह विस्फोट हुआ था. (Photo: Reuters)
काबुल. रूस द्वारा कीव पर हवाई हमले के बाद अब न्यू ईयर की सुबह अफगानिस्तान में भयंकर विस्फोट हुआ है. तालिबान द्वारा संचालित गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकौर ने बताया कि काबुल के सैन्य हवाईअड्डे के बाहर रविवार सुबह को यह विस्फोट हुआ था. उन्होंने इस विस्फोट में मारे गए लोगों की सही संख्या के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन वह कहते हैं कि इस घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है.
टोलो न्यूज के मुताबिक गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि, “सैन्य हवाई क्षेत्र के बाहरी इलाके में आज सुबह विस्फोट हुआ था.” विस्फोट कैसे हुआ अभी तक इसकी वजह पता नहीं चल पाई है. नफी ने इस घटना में हताहत होने की पुष्टि तो की, लेकिन उन्होंने इसके आंकड़ों के बारे में ब्योरा नहीं दिया.
बता दें कि इससे पहले 27 दिसंबर को अफगानिस्तान में कार बम धमाका हुआ था. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकौर ने बताया था कि इस धमाके में 2लोगों की मौत हुई थी, जबकि दो अन्य घायल हुए थे. बता दें कि इस घटना के सिलसिले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan Blast, New year, World news