इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) भले ही अपने आपको कंगाल साबित कर दुनियाभर के देशों से आर्थिक मदद की गुहार लगाता रहता हो लेकिन वह चीन (China) के साथ मिलकर धीरे-धीरे अपनी सैन्य ताकत (Military Power) को मजबूत कर रहा है. पाकिस्तान की इस चतुराई का खुलासा तब हुआ जब पाकिस्तानी नौसेना ( Pakistani Navy) की
सीक्रेट मिनी पनडुब्बी (Submarine) की पहली तस्वीर दुनिया के सामने आई. पाकिस्तान ने इस सीक्रेट मिनी पनडुब्बी को साल 2016 से दुनिया की नजरों से छुपाकर रखा था. पाकिस्तान के इस सीक्रेट हथियार को कराची के नौसैनिक हार्बर पर ड्राई डॉक में देखा गया है. बताया जा रहा है कि पनडुब्बी को मरम्मत के लिए यहां पर लाया गया है और इस पर किसी भी तरह का कोई कवर नहीं लगाया गया था. पनडुब्बी को जैसे ही बाहर निकाला गया उसी दौरान सैटेलाइट ने इसकी तस्वीर क्लिक कर ली.
पा
किस्तान के कराची के नौसैनिक हार्बर पर ड्राई डॉक में मिनी पनडुब्बी की तस्वीर ओपन सोर्स इंटेलिजेंस ट्विटर हैंडल @detresfa_ की ओर से जारी की गई है. इस तस्वीर में पनडुब्बी को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ कैप्शन में एक लिंक को भी शेयर किया गया है, जिसमें पनडुब्बी से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी दी गई है.
बता दें कि पाकिस्तान ने इस मिनी पनडुब्बी को साल 2016 में ही तैयार कर लिया था लेकिन अभी तक इसे दुनिया से बचाकर रखा गया था. दुनियाभर की नौसेना पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ एचआई शूटन ने अपनी वेबसाइट कवर्ट शोर्स में पाकिस्तान पनडुब्बी के बारे में सबसे पहले जानकारी दी थी. शूटर ने इस पनडुब्बी को 14 जनवरी 2020 को कराची के पीएनएस इकबाल नौसैनिक अड्डे पर आयोजित पाकिस्तान नेवी सील कोर्स की पासिंग आउट परेड में देखा था.
इसे भी पढ़ें :- समंदर की बढ़ेगी भारत की ताकत, 6 सबमरीन के लिए 50 हजार करोड़ को मिली मंजूरी
पाकिस्तान ने इस पनडुब्बी को कराची नौसैनिक अड्डे में रखा है
पाकिस्तान भारत से किसी भी तरह की जंग के लिए अपने आपको तैयार करने में जुटा हुआ है. बता दें कि
कराची में स्थित पीएनएस इकबाल पाकिस्तानी स्पेशल फोर्स एसएसजी के नौसैनिक विंग का हेडक्वार्टर में ही इस खतरना पनडुब्बी को रखा गया है. कराची नौसिक अड्डा भारत से काफी करीब है, यही कारण है कि पाकिस्तान अपने सबसे घातक हथियारों को यहीं पर तैनात करता है.
इसे भी पढ़ें :- नौसेना के लिए पनडुब्बी बनाएगा DRDO, परमाणु क्षमता के साथ होगी मेड इन इंडिया
भारत के लिए खतरे से कम नहीं है मिनी पनडुब्बी
पाकिस्तान की मिनी पनडुब्बी भारत के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. बता दें कि ये आकार में काफी छोटी है इसलिए ये आसानी से भारत के समुद्री इलाके में घुसपैठ कर सकती है. इसके छोटे आकार के कारण सोनार सिस्टम और रडार भी इसे जल्दी से पकड़ नहीं सकते हैं. हालांकि, इसका इस्तेामल केवल दुश्मन पर नजर रखने के लिए हो सकता है. बता दें कि इसक लंबाई 55 फीट और गोलाई 5 से 7 फीट के आसपास है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karachi, Pakistan, Pakistan army, Submarines
FIRST PUBLISHED : June 30, 2021, 09:14 IST