अमेरिका में
खतरनाक फ्लोरेंस तूफान ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. कैरोलिना तट पर तूफान के टकराने के बाद अब तक कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. चारों तरफ सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं, जबकि लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक हवा की रफ्तार लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटा है.
नॉर्थ कैरोलिना के विलमिंगटन इलाक़े में पेड़ गिरने से एक मां और बच्ची की मौत हो गई, जबकि दिल का दौरा पड़ने से एक महिला की जान चली गई. तूफान के चलते चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
इस तूफ़ान के मद्देनजर 17 लाख लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी जारी की गई थी. उसके बाद भी कुछ लोग होटल या किसी इमारत के धराशायी होने की वजह से फंस गए. नॉर्थ कैरोलिना में तेज़ हवाओं के चलते एक होटल का छत नीचे गिर गया. बाद में यहां से 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
तूफ़ान की वजह से कई जगहों पर ज़ोरदार बारिश भी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, नॉर्थ और साउथ कैरोलिना के कुछ जगहों पर 3.5 फीट तक बारिश हो सकती है.
शुक्रवार को कैरोलिना में करीब नौ लाख घरों में बिजली नहीं थी. तूफ़ान के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि बिजली की आपूर्ति बहाल करने में कई दिन या हफ्ते भी लग सकते हैं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ और साउथ कैरोलिना और वर्जीनिया के लिए पहले ही आपातकाल घोषित कर दिया है.
ये भी पढ़ें:
'बुराड़ी का परिवार नहीं करना चाहता था सुसाइड'- रिपोर्ट में हुआ खुलासा कहां हुई गलती
US का सामना करने के लिए पाकिस्तान ने बनाया 'करेंसी प्लान', ये देश करेगा मदद!ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America, Heavy Storms
FIRST PUBLISHED : September 15, 2018, 09:18 IST