इजरायल (Israel) ने अपने नागरिकों को इतिहास में पहली बार सऊदी अरब (Saudi Arabia) जाने की अनुमति दी है. यह दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंधों का असर है. कई न्यूज एजेंसियों के मुताबिक इजरायली सरकार की ओर से कहा गया कि देश के नागरिकों को दो स्थितियों में सऊदी अरब जाने की अनुमति होगी.
देश के लोग मजहबी कामों के लिए यानी उमरा या हज (Hajj) के लिए या फिर कारोबारी वजह से 90 दिन के लिए सऊदी अरब का दौरा कर सकेंगे. कारोबार के लिए सऊदी अरब का सफर करने वालों को रियाद (Riyadh) में दाखिल होने के लिए सारे प्रबंध खुद करने होंगे. यह जरूरी है कि उन्हें इसके लिए सऊदी सरकार की संस्थाओं की ओर से जरूरी कागजात मुहैया करा दिए गए हों.
इजरायली नागरिकों खासकर वहां रह रहे अरब नागरिकों को इससे पहले भी सऊदी अरब जाने की अनुमति थी, हालांकि तब उन्हें सरकारी स्तर पर वहां जाने का अनुमति पत्र नहीं मिलता था. इससे पहले इजरायल के लोग अरदन (Ardan) से होकर सऊदी अरब जाते थे, लेकिन अब वे सीधे तौर पर सऊदी अरब जा सकेंगे.
अभी तक सऊदी अरब की ओर से इस पॉलिसी में बदलाव के लिए किसी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है. मगर हाल के दिनों में अरब राज्यों और इजरायल के बीच संबंधों के बेहतर होने के संकेत मिले हैं. इजरायल का अरदन और इजिप्ट (Egypt) से शांति समझौता है, लेकिन फिलिस्तीन (Palestine) पर अवैध कब्जा मामले की वजह से उनके मुस्लिम दुनिया के खासकर अरब देश के साथ इस तरह का समझौता नहीं हो सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 27, 2020, 11:34 IST