पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
लाहौर. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) की मां बेगम शमीम अख्तर का रविवार को लंदन (London) में निधन हो गया. वह 91 वर्ष की थीं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सूत्रों के मुताबिक बेगम अख्तर बीते एक महीने से अस्वस्थ थीं. पीएमएल-एन के उप महासचिव अताउल्लाह तरार ने कहा, “रविवार को लंदन में उन्होंने आखिरी सांस ली.” वह बीती फरवरी में लंदन गई थीं और वहां नवाज और अन्य परिजनों के साथ रह रही थीं.
तरार ने कहा कि बेगम अख्तर के शव को सोमवार को लाहौर लाए जाने और शरीफ परिवार के जति उमरा रायविंड स्थित आवास में उनके पति मियां शरीफ की कब्र के बगल में दफनाए जाने की उम्मीद है. तरार ने कहा कि नवाज के छोटे भाई और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को परोल पर रिहा करने और मां के जनाजे में शामिल होने की इजाजत देने के लिये संबंधित अधिकारियों के समक्ष आवेदन किया जाएगा. पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को पाकिस्तान की एक अदालत ने “भगोड़ा” घोषित कर रखा है और उनके मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिये वापस आने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें: कैसे अरब वर्ल्ड ने छोड़ा पुराने दोस्त पाकिस्तान का साथ, क्यों थामा भारत का हाथ?
पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने, “नवाज शव को लाहौर भेजे जाने से पहले लंदन में मां की नमाज-ए-जनाजा में शिरकत करेंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Breaking News, Britain, Death, Nawaz sharif, Pakistan, Trending news