लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) में भ्रष्टाचार के एक मामले में बतौर आरोपी पेश नहीं होने पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. वहीं उनकी लंदन के एक कैफे में परिवार के कुछ सदस्यों के साथ चाय पीने की नई तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर उनके स्वास्थ्य पर चर्चा शुरू हो गई है. सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्यों ने मांग की है कि भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने के लिए उन्हें देश में वापस लाया जाए.
तस्वीर में तीन बार प्रधानमंत्री रहे 70 वर्षीय नेता अपनी पोतियों के साथ सड़क किनारे एक कैफे में बैठे हुए दिख रहे हैं. वह नीले रंग की सलवार कमीज पहने और टोपी लगाए हुए हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर दिख रहा है. कुछ मंत्रियों ने उनके स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति पर संशय जताते हुए कहा कि शरीफ लंदन की सड़कों पर घूम रहे हैं और कोविड-19 के समय में उन्होंने मास्क लगाना भी ठीक नहीं समझा.
'शरीफ परिवार समझता है कि लोग मूर्ख हैं'
विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, 'कैफे में चाय पीते शरीफ की इस तस्वीर ने हमारे कानून, न्याय और न्यायिक व्यवस्था का पर्दाफाश कर दिया है. यह तस्वीर यह भी बताती है कि देश में लोग किस तरह से उत्तरदायित्व प्रणाली पर विश्वास करें.' प्रधानमंत्री के सलाहकार शाहबाज गिल ने कहा कि 'अदालत में झूठ बोलकर शरीफ विदेश गए हुए हैं.' गिल ने कहा, 'शरीफ परिवार समझता है कि लोग मूर्ख हैं.' उन्होंने शरीफ से कहा कि वह पाकिस्तान लौटें और अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करें.
पंजाब के सूचना मंत्री फैयाजुल हसन चौहान ने कहा कि शरीफ लंदन की सड़कों पर मास्क लगाए बगैर कैसे घूम सकते हैं. भ्रष्टाचार के मामलों का सामना करने के लिए उन्हें वापस लाया जाना चाहिए. तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह टॉप ट्रेंड करने लगा और शरीफ के स्वास्थ्य को लेकर बहस शुरू हो गई. उनके विरोधियों ने जहां कहा कि अगर वह स्वस्थ हैं तो पाकिस्तान क्यों नहीं लौटते, जबकि समर्थक उनके अच्छे स्वास्थ्य को देखकर खुश हैं.
ये भी पढ़ें - कोरोना : सऊदी अरब में ढाई महीने के बाद फिर से घरेलू उड़ानें बहाल
PAK: कराची के इस 200 साल पुराने हिंदू मंदिर से चल रहा है मुस्लिमों का घर
undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Nawaz sharif, Pakistan, Viral photos
FIRST PUBLISHED : June 01, 2020, 10:58 IST