लंदन: ब्रिटेन और भारत के बीच मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित दिवाली की समयसीमा तक ‘पूरा होने की उम्मीद’ है। ब्रिटेन की वाणिज्य मंत्री ऐनी-मेरी ट्रेवेलियन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि अभी इस समझौते के कुछ तकनीकी कानूनी पहलुओं को सुलझाया जाना बाकी है. इस बात की पुष्टि करते हुए कि दोनों पक्ष अब एक व्यापार समझौते के तहत बाजार पहुंच पहलुओं को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
ब्रिटेन सरकार की ओर से वार्ता की प्रभारी मंत्री ने कहा कि समयसीमा पर किसी समझौते पर पहुंचने के लिए दोनों पक्षों को कुछ ‘समझौता और सहयोग’ करने की आवश्यकता होगी.
व्यापार संबंधों पर यूके-इंडिया वीक फोरम की बैठक के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस दिवाली तक समझौते को अंजाम तक पहुंचाने की चुनौती दी गई है, इसके लिए मेरे दिमाग में समयसीमा 24 अक्टूबर है।’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India-UK, Pm narendra modi