होम /न्यूज /दुनिया /Germany Train: ट्रेन ने बच्चे को कई सौ मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, काफी लोग भी आए चपेट में

Germany Train: ट्रेन ने बच्चे को कई सौ मीटर तक घसीटा, हुई दर्दनाक मौत, काफी लोग भी आए चपेट में

जर्मनी पुलिस ने घायलों अथवा मरने वालों की संख्या बताने से इनकार कर दिया. (एएफपी सांकेतिक तस्वीर)

जर्मनी पुलिस ने घायलों अथवा मरने वालों की संख्या बताने से इनकार कर दिया. (एएफपी सांकेतिक तस्वीर)

Germany Train Incident: यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना कैसे हुई और क्या हादसे में अधिक बच्चे शामिल थे, लेकिन स्था ...अधिक पढ़ें

बर्लिन. पश्चिमी जर्मनी के रेक्लिंगहौसेन शहर में रेलवे लाइन के किनारे एक ट्रेन की चपेट में आने और घसीटने के बाद गुरुवार को एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. बिल्ड अखबार ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.

पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कई नौजवान ट्रेन दुर्घटना की चपेट में आए हैं, लेकिन उन्होंने और अधिक बताने से इनकार कर दिया. बिल्ड ने कहा कि पीड़ितों को एक मालगाड़ी द्वारा कई सौ मीटर (गज) तक घसीटा गया. दुर्घटना दो स्टेशनों के बीच हुई.

यूक्रेनः रिहायशी बिल्डिंग पर गिरी रूसी मिसाइल, 3 लोगों की मौत, 8 अपार्टमेंट हुए ध्वस्त, जेलेंस्की का छलका दर्द

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुर्घटना कैसे हुई और क्या हादसे में अधिक बच्चे शामिल थे, लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि कुछ 35 दमकलकर्मियों और बचाव कर्मियों को एक पूर्व फ्रेट यार्ड के पास दुर्घटना स्थल पर तैनात किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि बचाव दल ट्रैक बेड की तलाशी ले रहे हैं और पीड़ितों की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. दुर्घटना में कितने लोग घायल हुए या किसी की मौत हुई है या नहीं… यह पूछे जाने पर रेकलिंगहॉसन पुलिस ने जानकारी देने से इनकार कर दिया.

Tags: Germany

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें