मिडल्सबोरा. कहा जाता है कि सांप (Snake) किसी से दोस्ती नहीं करता, भले वो सांपों के पकड़ने में माहिर सपेरा ही क्यों ना हो. जब दांव पड़ता है तो सांप उसे भी नहीं छोड़ता, ऐसा ही एक नजारा अमेरिका (America) के केंटकी में नजर आया. जब सांप को पकड़ने के दौरान एक पादरी पर रेटलस्नेक ने हमला कर दिया. सांप के इस हमले में सांप को हैंडल करने वाला पादरी बुरी तरह जख्मी हो गया. और उसे तुरंत एयरलिफ्ट करना पड़ा. पूरी घटना कैमरे में कैद हो गए. जो आजकल सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो को बार्कक्रॉफ्ट टीवी पर दिखाया गया.
बता दें कि अमेरिका के मिडल्सबोरा में स्थित गॉस्पेट टैबरनेकल चर्च एक मात्र ऐसा चर्च है जो सांपों को हैंडल करने के लिए जाना जाता है और यहां पर सांपों का संरक्षण किया जाता है. यहीं पर एक रेटलस्नेक पादरी पर हमला कर देता है. जिससे उसका चेहरा जख्मी हो गया. हैरान करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चर्च के अंदर एक पादरी तमाम सांपों के बीच से एक खतरनाक रेटलस्नेक को निकालता है और उसे हाथ में लेकर चर्च में आए श्रद्धालुओं से कुछ कहने लगता है. तभी सांप पादरी को उसके कान के पास डस लेता है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हल्के नीले रंग की शर्ट पहने पादती को सांप ने डस लिया है जिससे उसकी शर्ट खून से लाल हो गई है. बारक्रॉफ्ट टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जब सांप ने पादरी को डस लिया. तब पीड़ित पादली ने लोगों से कहा कि, उसे पहाड़ी की चोटी पर ले जाया गया. जहां भगवान न्याय करेगा कि उसे जिंदा रखा जाए या मार दिया जाए.
ये भी पढ़ें: अमीर ब्वॉयफ्रेंड नहीं ढूंढ पाई डेटिंग साइट तो कोर्ट पहुंच गई महिला
हालांकि चर्च में मौजूद उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए, तब तक उसे सांप का जहर हल्का-हल्का असर करने लगा था. बारक्रॉफ्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सांप हैंडलिंग करने वाला ये चर्च सौ साल पहले एपलाचियन पहाड़ों में शुरु किया गया था. इससे पहले वर्तमान पादरी कुट्स के पिता सांपों को हैंडल करने का काम किया करते थे. वो भी एक पादरी थे. पादरी कुट्स के पिता को 2014 में एक सांप ने काट लिया जिससे उनकी मौत हो गई.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Latest viral video, Most viral video, Snake, Snake fight, Social media, Social Viral
FIRST PUBLISHED : October 25, 2020, 16:33 IST