हूती विद्रोहियों ने रिहा किए 7 भारतीय नाविक (twitter/@war_noir)
नई दिल्ली. यमन के हूती विद्रोहियों ने सात भारतीय नाविकों सहित कैद में रखे गए 14 लोगों को रविवार को रिहा कर दिया है. इन भारतीय नाविकों और कुछ दूसरे देशों के कम से कम सात और लोगों को यमन के हूती विद्रोहियों ने उस समय बंदी बना लिया था, जब उन्होंने तीन महीने पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के झंडे वाले एक व्यापारी जहाज पर कब्जा कर लिया था. ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी (Badr Albusaidi) ने इन सभी की रिहाई की जानकारी देते हुए कहा कि सात भारतीय नाविकों को रविवार को हूतियों के नियंत्रण वाली यमन की राजधानी सना (Sanaa) से रिहा किया गया है.
अलबुसैदी ने सूचना दी है कि इन भारतीय नाविकों सहित कुल 14 विदेशियों को यमन से रिहा किया गया है. बद्र अलबुसैदी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि ‘यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कैप्टन कार्लोस डेमाटा, मोहम्मद जशीम खान, अयानाचेव मेकोनेन, दीपाश मुता परम्बिल, अखिल रेघु, सूर्य हिदायत परमा, श्रीजीत सजीवन, मोहम्मद मुनवर समीर, संदीप सिंह, ल्यूक साइमन और उनकी पत्नी और बच्चे, मौंग थान और वीरा वीएसएसजी वासमसेट्टी को आज यमन में हिरासत से रिहा कर दिया गया है.’
कौन हैं हौती विद्रोही, उन्होंने यूएई पर क्यों किया हमला
ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी ने कहा कि जो लोग कैद से आजाद किए गए हैं, वे अब ओमान की देखरेख में हैं. उन्होंने कहा कि वे कैद से रिहा किए गए सभी लोगों के लिए केवल यमन की लीडरशिप ही नहीं बल्कि और भी कई लोगों के बहुत आभारी हैं. जिनके मानवीय प्रयासों और सहयोग से इस काम को पूरा किया जा सका. ओमान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रिहा किए गए सभी 14 लोगों को ओमान रॉयल एयर फ़ोर्स के विमान से मस्कट लाया गया. अलबुसैदी के ट्वीट का जवाब देते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मामले में मदद करने के लिए ओमान के विदेशमंत्री अलबुसैदी को शुक्रिया अदा किया. जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि वे रिहा किए गए सभी लोगों की सुरक्षित घर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Oman, S Jaishankar, Yemen