सऊदी पत्रकार
जमाल खशोगी की हत्या से जुड़े एक टेप से उनके आखिरी शब्दों का पता चला है. इंस्ताबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में हत्या किए जाने के दौरान जमाल खशोगी के आखिरी शब्द थे, “मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं”. जांच से जुड़े एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है.
सूत्र ने खशोगी की
दर्दनाक हत्या के दौरान रिकॉर्ड ऑडियो की ट्रांसक्रिप्ट का ट्रांसलेशन पढ़ा. इसके अनुसार दो अक्टूबर को खशोगी की हत्या अचनाक हुई घटना नहीं, बल्कि इसे पहले से तय प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया था.
सूत्र ने बताया कि ऑडियो टेप से पता चलता है कि खशोगी उन्हें मारने के लिए पहुंचे लोगों से संघर्ष कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा था, "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं."
"मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं."
"मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं."
इस ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट से पता पता चलता है कि ऑडियो में खशोगी के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने की आवाज सुनी जा सकती है. ये आवाज़ बाहर न जाए, इसके लिए हत्या करने वालों को संगीत बजाने की सलाह दी गई थी.
सूत्र के मुताबिक खशोगी की हत्या के बाद पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए एक के बाद एक कई फोन कॉल्स किए गए. तुर्की के अधिकारियों का मानना है कि ये फोन कॉल रियाद में बैठे सीनियर अधिकारियों को किए गए थे.
ये भी पढ़ें: अमेरिका को छोड़ रूस से दोस्ती बढ़ाएगा सऊदी अरब! क्राउन प्रिंस और पुतिन का Video हुआ वायरल
वहीं सूत्रों ने बताया है कि एमबीएस ने खशोगी की हत्या का आदेश खुद दिया था. इस खुलासे के बाद ट्रंप प्रशासन पर दबाव बढ़ने की संभावना है. ट्रंप प्रशासन ने हत्या से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) का संबंध न जोड़ने का फैसला किया है. इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सीआईए के साथ भी मतभेद चल रहा है.
इसी के साथ यह खुलासा जमाल खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी सरकार द्वारा शुरुआत में दिए गए स्पष्टीकरण पर भी सवाल खड़े करता है. इस खुलासे से पता चलता है कि यह एक ऑपरेशन था जो बुरी तरह फेल हो गया.
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब ने किया स्वीकार, पहले ही बनाया हुआ था खशोगी की हत्या का प्लानब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America, Donald Trump, Saudi Crown Prince, Turkey, World news
FIRST PUBLISHED : December 10, 2018, 08:19 IST