WHO ने कहा कि दुनिया से कोरोना को खत्म नहीं किया जा सकता. (AFP via Getty Images)
जेनेवा. कोरोना संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बड़ा और हैरान करने वाला दावा किया है. WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोस घेभ्रेसस का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 की वजह से 1.70 लाख लोगों की मौत हुई. ये वो मामले हैं जिन्हें रिपोर्ट किया गया है. अब माना जा रहा है कि असली आंकड़े इससे कहीं ज्यादा हो सकते हैं. WHO के इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी ने दावा किया है कि इंसानों और जानवरों के बीच से कोरोना वायरस संक्रमण को खत्म करना लगभग नामुमकिन है.
हेल्थ कमेटी का कहना है कि कोशिश होगी कि हम कोरोना के गंभीर इफेक्ट को कम करने में कामयाबी हासिल कर सकें. संक्रमण से होने वाली मौत को कंट्रोल करने की कोशिश करें. लोगों को संक्रमण से बचाने की कोशिश करें, लेकिन कोरोना खत्म नहीं होगी. ये एक ग्लोबल इमरजेंसी की तरह बनी रहेगी.
कोरोना ने बिगाड़ा पूरी दुनिया का हेल्थ सिस्टम
WHO के इंटरनेशनल हेल्थ रेगुलेशन इमरजेंसी कमेटी का कहना है कि पूरी दुनिया की हेल्थ सिस्टम कोरोना से लड़ रही है. कोरोना के कारण गंभीर बीमारियों पर फोकम कम हो गया है. कई जगह कोविड को अभी भी प्रमुखता से लिया जा रहा है. कोरोना ने पूरी दुनिया के हेल्थ सिस्टम को बिगाड़ दिया है. इस वजह से पूरी दुनिया में मेडिकल प्रोफेशनल्स की कमी भी देखी जा रही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया अलर्ट
WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधनोस घेभ्रेसस का कहना है कि कोरोना वायरस को कम समझने की भूल नहीं करनी चाहिए. ये वायरल लगातार हमें सरप्राइज दे रहा है. ये हमें मारने की कोशिश में है. इसलिए हमें अब और ज्यादा मेडिकल टूल्स और स्टाफ की जरूरत है. ये वायरस हमारे बीच बस चुका है. अब आने वाली कई पीढ़ियों तक ये खत्म नहीं होगा. जब जरूरत है इम्यूनिटी को बढ़ाने की. इसके लिए सही वैक्सीन का इस्तेमाल और ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करना होगा.
ये भी पढ़ें: अमेरिका- हिरण में कोरोना के खतरनाक वायरस के लक्षण, जानें कितना है खतरा
भारत की क्या है स्थिति?
बता दें कि भारत में 30 जनवरी 2020 को पहला कोरोना केस डिटेक्ट हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना के करीब साढ़े चार करोड़ मरीज सामने आ चुके हैं. हालांकि, करीब 99 फीसदी लोग कोरोना से रिकवर हो गए. देश में तीन साल में कोरोना की तीन लहरें आईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण