होम /न्यूज /दुनिया /इमरान खान करो या मरो के लिए तैयार... कहा- अक्टूबर है फैसले का महीना

इमरान खान करो या मरो के लिए तैयार... कहा- अक्टूबर है फैसले का महीना

तहरीक़-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान ने देश भर में रैलियां और मार्च करने का घोषणा किया है.  (फोटो-न्यूज़18)

तहरीक़-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान ने देश भर में रैलियां और मार्च करने का घोषणा किया है. (फोटो-न्यूज़18)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि यह फैसले का महीना होने वाला है जब वो देशभर में लंबी मार्च क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

इमरान खान इस महीने देश में लॉन्ग मार्च करने वाले हैं.
खान ने सरकार पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.
अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के बाद खान को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा था.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि यह फैसले का महीना होने वाला है जब वो देशभर में लंबी मार्च करने वाले हैं जिसके लिए ‘करो या मरो’ के लिए तैयार हैं. तहरीक़-ए-इंसाफ के प्रमुख ने कहा कि इस महीने सब कुछ साफ और ठीक हो जाएगा. अगर पाकिस्तान चूकता है, तो उसे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. मैं जानता हूं कि सरकार जल्दी चुनाव घोषित नहीं करेगा, ऐसे में पीटीआई अपने सारे विकल्पों पर गौर करेगी.

खान ने कहा कि इस बार वह मई 25 वाली गलती नहीं दोहराएंगे जब उनकी पार्टी ने एक लंबी मार्च की थी. उन्होंने कहा कि ये रैलियां हजारों की तादाद में लोगों को एकजुट कर इस्लामाबाद में जोड़ेगी जिसे सरकार रोक नहीं पाएगी. खान ने सरकार पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में फिर बनेगी US विरोधी सरकार? उपचुनावों में इमरान खान की वापसी के संकेत!

पाकिस्तानी कोर्ट ने बुधवार को खान को उस मामले में ज़मानत दी जिसमें उन पर और उनके पार्टी के नेताओं पर एक प्रतिबंधित फंडिंग केस में चुनाव आयोग को कथित तौर पर गलत हलफनामे देने का आरोप है. 

FIR के मुताबिक वूटन क्रिकेट लिमिटेड के मालिक आरिफ मक़सूद नक़वी ने काला धन, खान की पार्टी के बैंंक अकाउंट में डाला. खान ने अपने वकील सलमान सफदर के ज़रिए इस्लामाबाद  हाइकोर्ट में याचिका दायर की जिसकी तुरंत सुनवाई के लिए वकील ने कोर्ट में निवेदन किया. 

अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के बाद खान को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा जिसके बाद उन पर कई मामले दर्ज हैं जिसे वो वर्तमान सरकार द्वारा राजनीतिक हिसाब-किताब बराबर करने की नज़र से देखते हैं. वहीं, खान की पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया गया क्योंंकि उन्होंने सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा पर देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. सांसद आज़म खानन को सेना प्रमुख के खिलाफ ट्वीट करने पर गिरफ्तार किया गया.

Tags: Imran khan, Pakistan, Pakistan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें