होम /न्यूज /दुनिया /इमरान खान जिसे बनाना चाहते थे कश्मीर कमेटी का चेयरमैन, उसे 2 बच्चों के रेप के आरोप में हुई जेल

इमरान खान जिसे बनाना चाहते थे कश्मीर कमेटी का चेयरमैन, उसे 2 बच्चों के रेप के आरोप में हुई जेल

पाकिस्तानी मूल के लॉर्ड अहमद नजीर को रेप केस में 5.5 साल कैद की सजा (फोटो-ट्विटर)

पाकिस्तानी मूल के लॉर्ड अहमद नजीर को रेप केस में 5.5 साल कैद की सजा (फोटो-ट्विटर)

Lord Ahmed Nazir: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक लॉर्ड अहमद नजीर (Lo ...अधिक पढ़ें

लंदन. ब्रिटेन की एक अदालत ने पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नेता लॉर्ड अहमद नजीर (Lord Ahmed Nazir) को दो बच्चों के रेप के आरोप में साढ़े 5 साल जेल की सजा सुनाई है. यह घटना 1970 के दशक की है, लेकिन यह पूरा मामला इसलिए बेहद खास है क्योंकि लॉर्ड अहमद नजीर ब्रिटेन में अब लेबर पार्टी का एक बड़ा नेता है और हाउस आफ लॉर्ड्स का सदस्य भी रह चुका है. उसके पाकिस्तान के ज्यादातर बड़े नेताओं से बहुत करीबी संबंध रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भी हाल ही में लॉर्ड अहमद नजीर को पाकिस्तान की कश्मीर कमेटी का चेयरमैन बनाने की बात कही थी. माना जाता है कि अहमद नजीर की ब्रिटेन के मुसलमानों में काफी पकड़ है.

लॉर्ड अहमद नजीर को अदालत ने इन आरोपों के लिए जनवरी में ही दोषी करार दिया था, लेकिन सजा अब सुनाई गई है. हालांकि अहमद नजीर ने खुद को बेगुनाह बताया था, लेकिन वह अपने बचाव में कोई खास सबूत पेश नहीं कर सका. अहमद नजीर पर जिन बच्चों से रेप का आरोप लगाया गया था, उनमें से एक लड़का और एक लड़की है. घटना के समय लड़की की उम्र करीब 16 साल और लड़के की उम्र 11 साल के करीब थी, जबकि रेप के शिकार बच्चों के वकीलों ने अदालत में कई सबूत पेश किए. सबसे सनसनीखेज बात यह है कि अहमद नजीर के दो भाइयों पर भी उसी लड़के के साथ इसी तरह के रेप के आरोप लगाए गए हैं.

इमरान खान के साथ तो लॉर्ड अहमद नजीर के करीबी संबंध रहे ही हैं. यह भी बताया जा रहा है कि उनकी पूर्व पत्नी जेमिमा भी नजीर की काफी करीबी दोस्त रही हैं. लंदन में अक्सर इमरान खान को अहमद नजीर के साथ देखा जाता रहा है. अभी कुछ समय पहले ही लॉर्ड अहमद नजीर ने इस्लामाबाद आकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात की थी. इसी दौरान इमरान खान ने कहा कि नजीर अब जल्द ही पाकिस्तान आकर कश्मीर कमेटी के चेयरमैन का ओहदा संभालेंगे.

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से भी अहमद नजीर के संबंध रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि लंदन में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ से भी नजीर अहमद ने मुलाकात की थी.

Tags: Imran khan, Pakistan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें