India-China Face Off: चीन की बड़ी तैयारी! LAC पर तैनात कर रहा मिसाइल, रॉकेट और होवित्जर तोपें- रिपोर्ट

चीन कर रहा बड़ी तैयार, LAC पर तैनात की मिसाइल, रॉकेट और होवित्जर तोपें (सांकेतिक तस्वीर)
नेशनल सिक्योरिटी प्लानर्स (National Security Planners) के मुताबिक, चीनी सेना (PLA) तीनों सेक्टरों में नई तैनाती कर रहा है और सैनिकों के साथ ही भारी सैन्य उपकरणों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 8, 2021, 9:37 AM IST
नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद बढ़ गया है. पूर्वी लद्दाख इलाके में तैनात सेना को पीछे हटाने को लेकर भारत (India) और चीन (China) के बीच नौ दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी है, लेकिन चीनी सेना 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव कम करने का कोई संकेत नहीं दे रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक़, चीनी सेना ने सीमा पर तनाव को देखते हुए तिब्बत में आर्टिलरी गन, स्व-चालित होवित्जर और सरफेस-टू-एयर मिसाइल इकाइयों की तैनाती बढ़ा दी है. इंडियन नेशनल सिक्योरिटी प्लानर्स के मुताबिक, चीनी सेना तीनों सेक्टरों में नई तैनाती कर रहा है और सैनिकों के साथ ही भारी सैन्य उपकरणों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है. इसके साथ ही चीन ने पैंगोंग त्सो के फिंगर क्षेत्रों में नया निर्माण कर भारत को उकसाने की हरकत कर रहा है.

भारतीय सेना को ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पता चलता है कि साउथ ब्लॉक में चीन सैनिकों की नई तैनाती कर रही है, जिसमें 35 भारी आर्मी वाहन हैं, चार 155 एमएम के पीएलजेड, 83 स्व-चालित होवित्जर शामिल हैं. ये सभी बदलाव पीएलके कैंप में रखा गया है. बता दें कि ये कैंप नियंत्रण रेखा से मात्र 82 किलोमीटर की दूरी पर है जो कि चूमार पूर्वी लद्दाख में है.इसे भी पढ़ें :- चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC के पास गहराई वाले क्षेत्रों से लगभग 10000 सैनिकों को पीछे हटाया
बता दें कि एक महीने पहले भी इसी तरह से चीन सेना के कैंप में बदलाव किए गए थे और भारी संख्या में वाहन और हथियार लाए गए थे. ये बदलाव रूडोक निगरानी सुविधा के पास और एलएसी से 90 किमी दूर मौजूद था. इस दौरान सैनिकों के लिए यहां पर चार नए बड़े शेड और सैनिक क्वार्टर का निर्माण किया गया था.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक़, चीनी सेना ने सीमा पर तनाव को देखते हुए तिब्बत में आर्टिलरी गन, स्व-चालित होवित्जर और सरफेस-टू-एयर मिसाइल इकाइयों की तैनाती बढ़ा दी है. इंडियन नेशनल सिक्योरिटी प्लानर्स के मुताबिक, चीनी सेना तीनों सेक्टरों में नई तैनाती कर रहा है और सैनिकों के साथ ही भारी सैन्य उपकरणों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है. इसके साथ ही चीन ने पैंगोंग त्सो के फिंगर क्षेत्रों में नया निर्माण कर भारत को उकसाने की हरकत कर रहा है.
भारतीय सेना को ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पता चलता है कि साउथ ब्लॉक में चीन सैनिकों की नई तैनाती कर रही है, जिसमें 35 भारी आर्मी वाहन हैं, चार 155 एमएम के पीएलजेड, 83 स्व-चालित होवित्जर शामिल हैं. ये सभी बदलाव पीएलके कैंप में रखा गया है. बता दें कि ये कैंप नियंत्रण रेखा से मात्र 82 किलोमीटर की दूरी पर है जो कि चूमार पूर्वी लद्दाख में है.इसे भी पढ़ें :- चीन ने पूर्वी लद्दाख में LAC के पास गहराई वाले क्षेत्रों से लगभग 10000 सैनिकों को पीछे हटाया
बता दें कि एक महीने पहले भी इसी तरह से चीन सेना के कैंप में बदलाव किए गए थे और भारी संख्या में वाहन और हथियार लाए गए थे. ये बदलाव रूडोक निगरानी सुविधा के पास और एलएसी से 90 किमी दूर मौजूद था. इस दौरान सैनिकों के लिए यहां पर चार नए बड़े शेड और सैनिक क्वार्टर का निर्माण किया गया था.