भारत ने सुनामी प्रभावित इंडोनेशिया के लोगों और सरकार से गहरी सहानुभूति प्रकट की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. शक्तिशाली भूकंप के बाद आई सुनामी के कारण
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया को इंडोनेशिया के बारे में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली है जो एक साथ भूकंप और सुनामी से प्रभावित हुआ है. उन्होंने कहा, 'आज सुबह हमें बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली. इंडोनेशिया एक साथ भूकंप और सुनामी की आपदा से प्रभावित हुआ है.'
स्वराज ने यहां कहा, 'भारत की ओर से मैं इस मंच से इंडोनेशिया के लोगों और सरकार से गहरी सहानुभूति प्रकट करती हूं. आपदा से निपटने के लिए इंडोनेशिया को भारत की हर मुमकिन मदद का आश्वासन देती हूं.'
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार को 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद आयी सुनामी के कारण 380 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 29, 2018, 23:54 IST