आरोप है कि शख्स ने विमान यात्रा के दौरान अपनी सहयात्री से छेड़छाड़ की.
अमेरिकी राज्य मिशिगन में एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में 34 वर्षीय भारतीय मूल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि शख्स ने विमान यात्रा के दौरान अपनी सहयात्री से छेड़छाड़ की.
न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रभु राममूर्ति है और अस्थायी वीजा पर अमेरिका में रह रहा है. यौन दुर्व्यवहार के मामले में उसे मंगलवार को मिशिगन की फेडरल कोर्ट में पेश किया गया.
राममूर्ति पर 3 जनवरी को लास वेगास से डेट्रॉयट की फ्लाइट में 22 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़ का आरोप है. इस दौरान आरोपी की पत्नी भी पास की सीट पर बैठी हुई थी.
पीड़ित ने जांचकर्ताओं को बताया कि यात्रा के दौरान अचानक उसकी आंख खुल गई. उसने देखा कि उसकी पैंट और शर्ट के बटन खुले हुए हैं आरोपी का हाथ उसकी पैंट में हैं.
अभियोजन पक्ष के वकील अमांडा जवाद ने बताया कि राममूर्ति, पीड़ित और अपनी पत्नी के बीच वाली सीट पर बैठा था. नींद खुलने पर पीड़ित को अपने साथ हो रही गलत हरकत के बारे में मालूम चला और उसने फ्लाइट अटेंडेंट से इसकी शिकायत की.
दो फ्लाइट अटेंडेंट्स ने फेडरल जांचकर्ताओं को बताया कि पीड़ित रोते हुए शिकायत करने आई. इस दौरान उसकी शर्ट और पैंट के बटन खुले हुए थे. पीड़ित का आरोप है कि लैंडिंग से 40 मिनट पहले सुबह 5.30 बजे के करीब यह घटना हुई.
कोर्ट डॉक्युमेंट्स के मुताबिक, लैंडिंग के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं दूसरी ओर, आरोपी ने लिखित बयान में बताया कि दवाई की वजह से वो गहरी नींद में था और उसने कुछ नहीं किया. उसके मुताबिक, उसकी पत्नी ने बताया कि 22 वर्षीय सहयात्री उसके घुटने पर सिर रखकर सो रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|