शोध संस्थान केटो इंस्टिट्यूट ने ग्रीन कार्ड के लिए इंतजार की अवधि के बारे में अपनी गणना के आधार पर यह अनुमान लगाया है.
वाशिंगटन के एक शोध संस्थान का अनुमान है कि उच्च डिग्री धारी भारतीयों को अमेरिका में ग्रीन कार्ड के लिए 150 साल से अधिक इंतजार करना पड़ेगा. शोध संस्थान केटो इंस्टिट्यूट ने ग्रीन कार्ड के लिए इंतजार की अवधि के बारे में अपनी गणना के आधार पर यह अनुमान व्यक्त किया है. यह अनुमान अमेरिका के सिटीज़नशिप एंड इमीग्रेशन सर्विस डिपार्टमेंट (यूएससीआईएस) द्वारा हाल ही में जारी आवेदनों की संख्या पर आधारित है.
ये भी पढ़ेंः G-7 को लेकर ट्रंप के ट्वीट को मर्केल ने बताया निराशाजनक
इसमें 2017 में जारी किए गए ग्रीन कार्ड की संख्या को भी ध्यान में रखा गया है. इसके अनुसार 20 अप्रैल, 2018 तक 632,219 भारतीय इमीग्रेंट तथा उनके पति / पत्नी और किशोरावस्था के बच्चे ग्रीन कार्ड के इंतजार में थे. बता दें कि ग्रीन कार्ड से अमेरिका की स्थायी नागरिकता मिलती है.
ये भी पढ़ेंः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मिसाइल टेस्टिंग साइट नष्ट करेगा उत्तर कोरिया
केटो इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न श्रेणी के कौशल वाले आव्रजकों को ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा अवधि भी अलग अलग है. इसमें सबसे कम प्रतीक्षा अवधि ईबी - वन श्रेणी के आव्रजकों की है जबकि सबसे अधिक प्रतीक्षा अवधि ईबी - टू श्रेणी के आव्रजकों के लिए है. इसके अनुसार ,‘ वीजा जारी किए जाने की मौजूदा गति के हिसाब से उन्हें (ईबी - टू श्रेणी के आव्रजकों को) ग्रीन कार्ड के लिए 151 साल इंतजार करना होगा बशर्ते कि कानून में कोई बदलाव नहीं हो.’
.
Tags: Migrant labour
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम