इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जर्काता (Jakarta) से उड़ान भरने के तत्काल बाद श्रीविजया एयरलाइंस का विमान (Sriwijaya Air plane) लापता हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान में 50 से भी अधिक लोग यात्रा कर रहे थे. बचाव अभियान दल ने विमान की खोज करनी शुरू कर दी है. वहीं, रॉयटर्स के अनुसार, राजधानी जकार्ता से कुछ दूर समंदर में संदिग्ध मलबा मिला है.
इंडोनेशिया के अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता से उड़ान भरने के बाद श्रीविजय एयर जेट का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया. लोकल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह हवाई जहाज इंडोनेशिया के प्रोविंस पश्चिमी कलीमंतान के लिए रवाना हुआ था. गौरतलब है कि कली मंतान में बाॅक्साइट का खनन बड़े पैमाने पर होता है.
फ्लाइट राडार 24 ट्रैकिंग सर्विस ने ट्वीट कर कहा है कि विमान करीब 10 हजार फीट एल्टीट्यूड पर उड़ान भर रहा था. हवाई जहाज उड़ान भरने के चार मिनट बाद ही लापता हो गया है. यह विमान (Boeing 737-500) करीब 27 साल पुराना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 09, 2021, 17:50 IST